Edited By Hitesh,Updated: 13 Jan, 2022 03:31 PM

कोराना के बढ़ते मामलों के बीच RT PCR टेस्ट से बचने के लिए लोग इन दिनों सेल्फ टेस्टिंग किट का इस्तेमाल तेजी से कर रहे हैं। दिल्ली में पिछे कुछ दिनों में सेल्फ टेस्टिंग किट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक रोजोना 5 से 10 हजार किट की...
नेशनल डेस्क: कोराना के बढ़ते मामलों के बीच RT PCR टेस्ट से बचने के लिए लोग इन दिनों सेल्फ टेस्टिंग किट का इस्तेमाल तेजी से कर रहे हैं। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में सेल्फ टेस्टिंग किट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक रोजोना 5 से 10 हजार किट की दिल्ली में बिक्री हो रही है।
दिल्ली रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन केमिस्ट अलायंस के प्रेजिडेंट संदीप नांगिया ने बताया है कि दिसम्बर में तो लोग इस किट के बारे में पूछने भी नहीं आते थे लेकिन अब रोजोना 5 से 10 हजार किट बेची जा रही हैं। इनकी खरीदारी सबसे ज्यादा प्राइवेट ऑफिस वाले कर रहे हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर पॉश एरिया ओर मिडल क्लास लोग इस किट का ज्यादा इस्तेमाल इन दिनों कर रहे हैं। डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि इस किट से महज 15 मिनट में आपको पता चल जाता है कि आपको कोरोना है या नहीं यहीं वजह है कि इसकी डिमांड इतनी तेजी से बढ़ गई है।