नवरात्र पर वैष्णो देवी भवन पर ड्रोन से रहेगी नजर, सुरक्षा के साथ कोरोना से बचाव भी

Edited By Updated: 17 Oct, 2020 10:32 AM

vaishno devi navratri board administration drones corona

आज से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर माता वैष्णो देवी भवन पर तैयारियों जोरों पर है। बोर्ड प्रशासन द्वारा वैष्णो देवी भवन को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, ताकि नवरात्रों के दौरान दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को भवन की सजावट अधिक भक्तिमय कर...

कटड़ा: आज से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर माता वैष्णो देवी भवन पर तैयारियों जोरों पर है। बोर्ड प्रशासन द्वारा वैष्णो देवी भवन को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, ताकि नवरात्रों के दौरान दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को भवन की सजावट अधिक भक्तिमय कर सके। रंग-बिरंगी लाइटें भी वैष्णो देवी भवन की शोभा में चार चांद लगा रही हैं। 

PunjabKesari


उधर ए.एस.पी. अमित वसीन ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन और उसके आसपास ड्रोन से नजर रहेगी। अगर कहीं पर लोग जमा होंगे तो ड्रोन से उन्हें देखकर तुरंत कंट्रोल रूम काम करेगा ताकि कोरोना से बचाव हो सके। भवन के आसपास सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। कटड़ा सहित यात्रा मार्ग पर सी.सी.टी.वी.कैमरों से 24 घंटे निगरानी रखने के लिए भी विशेष टीमों की तैनाती की गई हैं। वहीं हर बार की नवरात्र के उपलक्ष्य पर वैष्णो देवी भवन पर बोर्ड प्रशासन द्वारा शत्तचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!