Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Aug, 2025 10:32 PM

गुजरात के साबरमती से जोधपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12462) शुक्रवार को फालना स्टेशन के पास दो ऊंटों से टकरा गई। इस दुर्घटना में ट्रेन के आगे वाले हिस्से का नोज कवर और वाइपर कवर टूट गया, जबकि मुख्य विंडो ग्लास में भी दरारें आ गईं।
नेशनल डेस्क: गुजरात के साबरमती से जोधपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12462) शुक्रवार को फालना स्टेशन के पास दो ऊंटों से टकरा गई। इस दुर्घटना में ट्रेन के आगे वाले हिस्से का नोज कवर और वाइपर कवर टूट गया, जबकि मुख्य विंडो ग्लास में भी दरारें आ गईं।
हादसा कैसे हुआ?
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन फालना के नाना और मोरीबेरा स्टेशन के बीच (किमी संख्या 528/16) अचानक ट्रैक पर दो ऊंट आ गए। ट्रेन से टकराने के बाद दोनों ऊंटों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के कारण ट्रेन करीब 20 मिनट तक फालना स्टेशन पर खड़ी रही।
रात में हुई ट्रेन की मरम्मत
हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन जोधपुर के रखरखाव डिपो पहुंची, जहां रेलवे की मेंटनेंस टीम ने रात में ही ट्रेन की मरम्मत की। नोज कवर और वाइपर कवर को बदला गया ताकि ट्रेन अगले दिन अपनी समय सारणी के अनुसार चल सके।
रेलवे पुलिस कर रही जांच
रेलवे पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।