Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Nov, 2025 06:41 PM

भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है। कोहली ने मात्र 120 गेंदों पर 135 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें...
नेशनल डेस्क: भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है। कोहली ने मात्र 120 गेंदों पर 135 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने छक्के के साथ फिफ्टी और चौके के साथ सेंचुरी पूरी की।
कोहली ने इतिहास रच दिया
- वनडे करियर का 52वां शतक
- एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज
उन्होंने सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में बनाए 51 शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
मैदान में घुसा फैन, कोहली के पैर छूकर हुआ भावुक!
कोहली जैसे ही शतक का जश्न मना रहे थे, उसी दौरान एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस आया। वह घुटनों पर बैठकर कोहली के पैर छूने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे बाहर ले जाया, लेकिन यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
रोहित–कोहली की धमाकेदार साझेदारी
कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा (57 रन, 51 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 गेंदों में 136 रन की शानदार साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने ODI में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए। कोहली ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया, जब उन्होंने मार्को जानसन की गेंद को थर्ड मैन की ओर चौके में बदला। यह रांची में उनका तीसरा शतक भी रहा-इससे पहले वह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां सेंचुरी जमा चुके हैं।
135 पर पारी का अंत, दर्शकों ने खड़े होकर किया सलाम
कोहली को अंततः नैंड्रे बर्गर ने धीमी गेंद पर आउट किया। लेकिन जब वे पवेलियन लौट रहे थे, पूरा स्टेडियम खड़े होकर उनकी इस यादगार पारी का सम्मान कर रहा था।