Vitamin D deficiency: डॉक्टरों का दावा- विटामिन D डिफिशिएंसी हो सकती है गुप्त किलर

Edited By Updated: 12 Aug, 2025 11:24 AM

vitamin d deficiency can cause major illness

क्या आप भी अक्सर थका हुआ महसूस करते हैं या आपकी हड्डियां और मांसपेशियां कमजोर हो गई हैं? हो सकता है कि इसकी वजह आपके शरीर में विटामिन डी की कमी हो जिसे 'सनशाइन विटामिन' भी कहा जाता है। डॉक्टर्स के अनुसार यह विटामिन केवल हड्डियों के लिए ही नहीं बल्कि...

नेशनल डेस्क। क्या आप भी अक्सर थका हुआ महसूस करते हैं या आपकी हड्डियां और मांसपेशियां कमजोर हो गई हैं? हो सकता है कि इसकी वजह आपके शरीर में विटामिन डी की कमी हो जिसे 'सनशाइन विटामिन' भी कहा जाता है। डॉक्टर्स के अनुसार यह विटामिन केवल हड्डियों के लिए ही नहीं बल्कि आपके इम्यून सिस्टम, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ज़रूरी है।

क्यों है विटामिन डी इतना महत्वपूर्ण?

डॉ. राकेश कुमार बताते हैं कि विटामिन डी हमारे शरीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस के स्तर को नियंत्रित करता है जिससे हमारी हड्डियां मजबूत रहती हैं। इसकी कमी से ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों का कमजोर होना) और रिकेट्स जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

PunjabKesari

इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी होने से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और डिप्रेशन या मूड स्विंग्स जैसी मानसिक समस्याओं में भी राहत मिलती है।

शरीर में विटामिन डी की कमी के लक्षण:

हमारा शरीर हमें कुछ संकेतों से इस कमी के बारे में बताता है। अगर आपको ये लक्षण महसूस हों तो डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है:

यह भी पढ़ें: "हैलो-हैलो सर" मैंने अपनी बीवी को... पति ने फिर जो कहा उसे सुनकर कांप उठी पुलिस की रूह

➤ बार-बार थकान महसूस होना

➤ हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द

➤ बार-बार सर्दी-जुकाम होना

➤ बालों का झड़ना

➤ डिप्रेशन या मूड में बदलाव

PunjabKesari

किन कारणों से होती है कमी?

आजकल ज़्यादातर लोग ऑफिस या घर में ही रहते हैं जिस कारण धूप नहीं मिल पाती। इसके अलावा गलत खान-पान और बढ़ती उम्र के साथ भी शरीर की विटामिन डी बनाने की क्षमता कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Income Tax Law: क्या कहता है इनकम टैक्स का नया नियम? जानें किसे मिलेगा ज्यादा फायदा?

कमी को कैसे पूरा करें?

➤ धूप लें: रोज़ाना सुबह 15 मिनट हल्की धूप में बैठें।

➤ खान-पान में बदलाव: अंडे की जर्दी, फैटी फिश (जैसे सैल्मन), दूध, पनीर और मशरूम को अपनी डाइट में शामिल करें।

➤ सप्लीमेंट्स: अगर कमी ज्यादा है तो डॉक्टर की सलाह पर विटामिन डी सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं।

➤ व्यायाम: नियमित व्यायाम करने से भी शरीर की पोषण अवशोषण क्षमता बेहतर होती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!