राजस्थान: आठ पंचायत समितियों के 172 वार्डों में दूसरे चरण के लिए मतदान कल होंगे

Edited By Hitesh,Updated: 22 Oct, 2021 05:03 PM

voting for the second phase in 172 wards will be held tomorrow

राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए दूसरे चरण का मतदान 23 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में दोनों जिलों को मिलाकर कुल 9 लाख 73,004 मतदाता अपने...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए दूसरे चरण का मतदान 23 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में दोनों जिलों को मिलाकर कुल 9 लाख 73,004 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन चुनावों के लिए 1,312 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

दूसरे चरण में 8 पंचायत समितियों के 172 वार्डों एवं उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 661 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाएंगे। मेहरा ने बताया कि अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि सभी चरणों के चुनाव के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना होनी है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!