IIT छात्रों की लगी लॉटरी: कैंपस प्लेसमेंट में मिला ₹4.5 करोड़ का पैकेज!

Edited By Updated: 02 Dec, 2024 01:19 PM

wall street trading company 4 3 crore annual package iit madras

आईआईटी में प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत जबरदस्त रही है, जहां वॉल स्ट्रीट की प्रतिष्ठित ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट ने ₹4.3 करोड़ से अधिक का वार्षिक पैकेज ऑफर किया है। यह प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) आईआईटी मद्रास के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के एक छात्र...

बेंगलुरु  : आईआईटी में प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत जबरदस्त रही है, जहां वॉल स्ट्रीट की प्रतिष्ठित ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट ने ₹4.3 करोड़ से अधिक का वार्षिक पैकेज ऑफर किया है। यह प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) आईआईटी मद्रास के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के एक छात्र को दिया गया है, जिन्होंने पहले इस कंपनी में इंटर्नशिप की थी। चयनित छात्र को हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर की भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। यह ऑफर इस साल के प्लेसमेंट में सबसे बड़ा पैकेज माना जा रहा है, प्लेसमेंट से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

शीर्ष कंपनियां और भूमिकाएं

इस प्लेसमेंट ड्राइव में फाइनेंस और टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं, जैसे क्वांटबॉक्स रिसर्च, डेटाब्रिक्स, इबुलिएंट सिक्योरिटीज, क्वाडेव, ग्रेविटॉन, डीई शॉ, पेस स्टॉक ब्रोकिंग, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, और कोहीसिटी। इन कंपनियों ने ट्रेडर, क्वांटिटेटिव रिसर्चर, और डेवलपर जैसी भूमिकाओं के लिए भर्ती की है।

प्लेसमेंट में सुधार के संकेत

पिछले साल की तुलना में इस साल प्लेसमेंट गतिविधि में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। विशेष रूप से टेक और स्टार्टअप सेक्टर में भर्ती की गति तेज हुई है। कंपनियां अधिक भूमिकाओं की पेशकश कर रही हैं और कई नई कंपनियां पहली बार इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुई हैं, जो जॉब मार्केट में बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाता है।

मजबूत शुरुआत, बेहतर उम्मीदें

हालांकि शुरुआती दिनों में आमतौर पर सबसे हाई-प्रोफाइल ऑफर देखने को मिलते हैं, लेकिन यह पूरी प्रक्रिया का संकेत नहीं होता। फिर भी, इस साल की शुरुआत ने एक सकारात्मक लहर पैदा की है, और प्लेसमेंट का समग्र माहौल उत्साहजनक नजर आ रहा है।

  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!