हो जाए अलर्ट, एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा ‘मानसून’... इन 3 दिन जमकर कहर बरपाएगी बारिश

Edited By Updated: 13 Sep, 2025 08:25 PM

weather will change again heavy rains may occur from 14 15 september

मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश का सिलसिला थम चुका है। कई जगह हल्की बारिश हो रही है, लेकिन कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई है। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया है कि 14 से 15 सितंबर के बीच प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश का सिलसिला थम चुका है। कई जगह हल्की बारिश हो रही है, लेकिन कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई है। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया है कि 14 से 15 सितंबर के बीच प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से प्रदेश का मौसम एक बार फिर खराब होगा। वर्तमान में मानसून ट्रफ सिवनी से होते हुए ओडिशा के तटों पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र तक जा रही है।

झमाझम बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रवातीय सिस्टम अगले दो दिनों में उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसके असर से मध्यप्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है।

आने वाले 24 घंटों में डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

अब तक हुई बारिश और जिलों की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार इस साल अब तक प्रदेश में औसतन 41.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 11 प्रतिशत अधिक है। भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया जैसे कई जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।

कुछ जिले तो सामान्य से डेढ़ गुना से भी ज्यादा बारिश दर्ज कर चुके हैं। खासकर श्योपुर में 213 प्रतिशत बारिश हुई है।

मालवा-निमाड़ संभाग में बारिश कम

मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के हालात थोड़े खराब हैं। यहां के 15 जिलों में से 5 जिलों — खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर और बड़वानी — में अब तक 27 इंच से भी कम बारिश हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!