EMI For A Personal Loan: ₹4 लाख के पर्सनल लोन पर अक्टूबर में कितनी होगी EMI? जानें सभी बैंकों की ब्याज दरें

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 01:30 PM

what will be the emi for a personal loan of 4 lakh

पर्सनल लोन हमारी भविष्य की आय को आज ही इस्तेमाल करने का एक सरल तरीका है। चूंकि यह एक अनसिक्योर्ड लोन है जिसके लिए बैंक आपसे कोई चीज़ गिरवी नहीं रखवाते इसलिए यह आमतौर पर होम लोन की तुलना में महंगा होता है। अक्टूबर 2025 में पर्सनल लोन लेने से पहले,...

नेशनल डेस्क। पर्सनल लोन हमारी भविष्य की आय को आज ही इस्तेमाल करने का एक सरल तरीका है। चूंकि यह एक अनसिक्योर्ड लोन है जिसके लिए बैंक आपसे कोई चीज़ गिरवी नहीं रखवाते इसलिए यह आमतौर पर होम लोन की तुलना में महंगा होता है। अक्टूबर 2025 में पर्सनल लोन लेने से पहले, ग्राहकों को विभिन्न बैंकों की ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस की तुलना ज़रूर कर लेनी चाहिए। यहां प्रमुख बैंकों द्वारा ऑफर की जा रही वर्तमान ब्याज दरें और ₹4 लाख के लोन पर 5 साल की EMI का पूरा हिसाब दिया गया है।

प्रमुख बैंकों की वर्तमान पर्सनल लोन ब्याज दरें (अक्टूबर 2025)

बैंक का नाम ब्याज दर (प्रति वर्ष) प्रोसेसिंग चार्ज
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 9.99% – 24% ₹6,500 + GST
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 10.60% – 16.50% लोन राशि का अधिकतम 2% + GST
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 9.98% से शुरू लोन राशि का अधिकतम 5% + टैक्स
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 10.05% – 15.05% (15 अगस्त 2025 से लागू) ₹1,000 – ₹15,000 + GST
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 10.40% – 15.75% जानकारी उपलब्ध नहीं
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) 10.75% – 14.45% जानकारी उपलब्ध नहीं
फेडरल बैंक (Federal Bank) 11.99% – 18.99% लोन राशि का अधिकतम 3%

यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma की बहन लुधियाना के कारोबारी लविश ओबराय के साथ लेंगी सात फेरे, शादी में शामिल होंगी कई नामचीन हस्तियां

₹4 लाख के पर्सनल लोन पर 5 साल की EMI का गणित

पर्सनल लोन में ब्याज दर का थोड़ा सा अंतर भी 5 साल की लंबी अवधि में आपके द्वारा चुकाई जाने वाली कुल ब्याज राशि में बड़ा बदलाव ला सकता है।

यहां ₹4,00,000 के लोन पर 5 साल की अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दरों पर बनने वाली मासिक EMI और कुल ब्याज की गणना दी गई है:

ब्याज दर (प्रति वर्ष) मासिक ईएमआई (₹) कुल ब्याज (₹)
10.50% ₹8,598 ₹1,15,854
10.90% ₹8,677 ₹1,20,622
11.30% ₹8,757 ₹1,25,416
12.70% ₹9,040 ₹1,42,395
13.50% ₹9,204 ₹1,52,236

केवल 3% (10.50% से 13.50% तक) की ब्याज दर बढ़ने से आपकी कुल ब्याज देनदारी में ₹36,382 ($1,52,236 - 1,15,854) की वृद्धि हो जाती है। इसलिए पर्सनल लोन लेने से पहले सबसे कम ब्याज दर और कम प्रोसेसिंग फीस वाले बैंक का चुनाव करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!