PM मोदी जापान पहुँचे तो पीएम शिगेरु इशिबा ने हिंदी में दिया जवाब, कहा- "आपके साथ चर्चा करने के लिए..."

Edited By Updated: 30 Aug, 2025 03:07 PM

when pm modi reached japan pm shigeru ishiba replied in hindi said to discus

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जापान की दो दिवसीय यात्रा पर टोक्यो पहुँचे। उनकी अगवानी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने की, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट का हिंदी में जवाब देकर सबका ध्यान खींचा।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जापान की दो दिवसीय यात्रा पर टोक्यो पहुँचे। उनकी अगवानी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने की, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट का हिंदी में जवाब देकर सबका ध्यान खींचा।

हिंदी में हुआ स्वागत
पीएम मोदी ने जापानी भाषा में ट्वीट कर अपनी यात्रा को 'विचारों का आदान-दान' और 'साझेदारी को गहरा करने का अवसर' बताया। इसके जवाब में, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, "आपके साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हूँ।" यह स्वागत दोनों देशों के बीच बढ़ती मित्रता को दर्शाता है।

PunjabKesari

भारत-जापान आर्थिक मंच में पीएम मोदी का संबोधन
अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी पीएम शिगेरु इशिबा के साथ भारत-जापान आर्थिक मंच में हिस्सा लिया। यहाँ उन्होंने भारत की विकास यात्रा में जापान की भूमिका की सराहना की।
निवेश की सराहना: पीएम मोदी ने कहा कि जापान भारत की विकास यात्रा में हमेशा एक अहम भागीदार रहा है। उन्होंने बताया कि जापानी कंपनियों ने भारत में 40 अरब डॉलर से ज़्यादा का निवेश किया है।
तकनीक और प्रतिभा का मेल: पीएम मोदी ने जापान को 'तकनीकी महाशक्ति' और भारत को 'प्रतिभाओं का केंद्र' बताया, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावनाएँ और भी बढ़ जाती हैं।
'मेक-इन-इंडिया': उन्होंने 'मेक-इन-इंडिया' पहल पर जोर देते हुए कहा, "आइए, मेक-इन-इंडिया करें और दुनिया के लिए बनाएँ"


PunjabKesari

यात्रा का उद्देश्य और मुख्य बिंदु
पीएम मोदी की यह यात्रा पिछले सात सालों में उनकी पहली एकल यात्रा है। इसका मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करना और 'विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी' को आगे बढ़ाना है।
साझेदारी पर जोर: पीएम मोदी ने विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, नवाचार, हरित ऊर्जा और कौशल विकास जैसे कई क्षेत्रों में साझेदारी की वकालत की।
नवीकरणीय ऊर्जा: उन्होंने 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य हासिल करने के लिए हरित ऊर्जा परिवर्तन पर भी जोर दिया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!