Edited By Rahul Singh,Updated: 20 Jan, 2024 03:33 PM

सना पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री में काम करती हैं। वो अब तक कई पाकिस्तानी ड्रामों में नज़र आ चुकी हैं। वह पिछले 12 साल से एक्टिंग में अपने जौहर दिखा रही हैं। सना पाकिस्तान के कई मशहूर शो में एक्टिंग कर चुकी हैं। उनके कुछ मशहूर ड्रामों में- काला...
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को छोड़ दिया है। दोनों के बीच अनबन की खबरें पिछले लंबे समय से आ रही थीं, लेकिन अब अचानक शोएब मलिक ने तीसरी बार निकाह कर अटकलों पर विराम लगा दिया है। शोएब के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है। हालांकि, अब हर कोई यह जाननने को उत्सुक है कि आखिर ये सना है कौन जिसके प्यार में शोएब मलिक पागल होकर सानिया मिर्जा को छोड़ बैठे। तो आइए जानें-

कौन है सना जावेद?
सना पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री में काम करती हैं। वो अब तक कई पाकिस्तानी ड्रामों में नज़र आ चुकी हैं। वह पिछले 12 साल से एक्टिंग में अपने जौहर दिखा रही हैं। सना पाकिस्तान के कई मशहूर शो में एक्टिंग कर चुकी हैं। उनके कुछ मशहूर ड्रामों में- काला डोरिया, ऐ मुश्त-ए-खाक, डंक, रुसवाई, डर खुदा से और इंतजार जैसे नाम मौजूद हैं। इसके साथ ही वह म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। सना की उम्र 30 साल बताई जा रही है और वह कराची की रहने वाली हैं। आतिफ असलम के म्यूजिक वीडियो 'खैर मंगदा' में भी सना नजर आई हैं। इसके अलावा 'हमें प्यार है पाकिस्तान से' जैसे कई पाकिस्तानी गानों में सना ने काम किया है।
तलाकशुदा है सना जावेद
सना जावेद की यह दूसरी शादी है। इससे पहले साल 2020 में सना ने उमैर जसवाल के साथ निकाह किया था, लेकिन दोनों के बीच यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका था और हाल ही में अलग हो गए थे। इसके बाद सना की नजदीकियां मलिक के साथ बढ़ने लग गईं।

शोएब मलिक ने शेयर की तस्वीरें
बता दें कि शोएब मलिक ने सना जावेद संग निकाह करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि काफी समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जल्द ही तलाक ले सकते हैं। सानिया ने हाल ही में कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिसको देखकर तलाक की अफवाहों ने और जोर पकड़ा था। शोएब मलिक ने सानिया से साल 2010 में निकाह किया था।