पति ने मजदूरी कर पढ़ाया, ससुर ने खर्च के लिए बेच दी फसल... जब बहु बनी सरकारी टीचर तो उठाया ये कदम

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 01:46 PM

wife leaves husband after becoming government teacher

राजस्थान के भरतपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी पत्नी की शिकायत लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचा। युवक का कहना है कि उसने मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया, BSTC कराई और सरकारी स्कूल शिक्षक की परीक्षा की तैयारी करवाने...

नेशनल डेस्क : राजस्थान के भरतपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी पत्नी की शिकायत लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचा। युवक का कहना है कि उसने मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया, BSTC कराई और सरकारी स्कूल शिक्षक की परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए शहर में कोचिंग तक दिलाई। लेकिन जब पत्नी की सरकारी शिक्षक के पद पर नियुक्ति हो गई, तो उसने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। अब यह पीड़ित पति जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।

यह मामला भरतपुर जिले की भुसावर तहसील के सलेमपुर खुर्द गांव का है। यहां के रहने वाले अनूप कुमार की शादी 14 नवंबर 2021 को नगला हवेली गांव की रहने वाली पंकज कुमारी से हुई थी। अनूप का कहना है कि शादी के बाद उसकी पत्नी ने सरकारी नौकरी पाने की इच्छा जताई। इस सपने को पूरा करने के लिए अनूप ने मजदूरी करके उसकी पढ़ाई में पूरी मदद की। उसने पत्नी को किराए के मकान में रखकर प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग करवाई, खाना-पीना और पढ़ाई का पूरा खर्च खुद उठाया।

अनूप ने बताया कि उसकी पत्नी ने BSTC 2021 में पूरी की और बाद में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रथम लेवल 2023 शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। नौकरी लगने के बाद उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। वह घर में आए दिन सास-ससुर से झगड़ा करने लगी और आखिरकार मई 2025 में उसने पति के साथ रहने से साफ मना कर दिया।

अनूप के पिता मोतीलाल ने भी अपने बेटे का साथ देते हुए कहा कि उन्होंने भी बहू की पढ़ाई के लिए अपनी फसल बेचकर पैसे दिए थे। लेकिन जब बहू को नौकरी मिल गई तो उसने परिवार से नाता तोड़ लिया। अब पीड़ित पति अनूप कुमार सरकारी अधिकारियों और जिला प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है ताकि उसे न्याय मिल सके।



 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!