SBI Cash Withdrawal: बिना कार्ड के ATM से निकालें पैसे, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 11:21 AM

withdraw money from atm without card know the step by step process

अब अगर आप ATM पहुंच गए हैं और कार्ड साथ लाना भूल गए हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए YONO ऐप के ज़रिए कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा दी है। इस सुविधा के...

नेशनल डेस्क: अब अगर आप ATM पहुंच गए हैं और कार्ड साथ लाना भूल गए हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए YONO ऐप के ज़रिए कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा दी है। इस सुविधा के तहत आप बिना डेबिट कार्ड के भी देशभर के 16,000 से अधिक SBI ATM से नकद पैसे निकाल सकते हैं।

2019 में शुरू हुई YONO कैश सेवा को अब और भी सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बना दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता।

कैसे निकाले पैसे YONO कैश से? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में YONO SBI या YONO Lite ऐप खोलें और लॉगिन करें।

- होमपेज पर जाएं और “YONO Pay > YONO Cash” विकल्प को चुनें।

- अब “ATM” ऑप्शन चुनें और अपने अकाउंट को सेलेक्ट करें।

- जितनी राशि निकालनी है, वह दर्ज करें और 6 अंकों का YONO कैश पिन सेट करें।

- पुष्टि करने पर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल पर एक 6 अंकों का ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर मिलेगा।

- अब किसी भी नजदीकी SBI ATM पर जाएं और “YONO Cash” विकल्प चुनें।

- ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर, राशि और PIN दर्ज करें और पैसे तुरंत आपके हाथ में होंगे।

- यह ट्रांजैक्शन नंबर और PIN किसी के साथ शेयर न करें।

बता दें कि विफल लेनदेन की स्थिति में, राशि 7 कार्यदिवसों के भीतर अपने आप आपके खाते में वापस आ जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!