खुशखबरी! यहां पर महिलाओं को मिलेगी ₹10,000 और ₹2 लाख तक की मदद, जानिए इसके लिए आवेदन करने का तरीका

Edited By Updated: 01 Nov, 2025 03:58 PM

women here can get assistance of up to 10 000 and 2 lakh

देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' शुरू की है। इस योजना का लक्ष्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाना और उन्हें खुद का छोटा कारोबार शुरू करने के लिए...

नेशनल डेस्क: देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' शुरू की है। इस योजना का लक्ष्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाना और उन्हें खुद का छोटा कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस स्कीम के तहत राज्य की महिलाओं को शुरुआत में ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे वे अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने में लगा सकती हैं।

PunjabKesari

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ Eligibility Criteria सेट किए गए हैं:

  1. लाभार्थी महिला बिहार राज्य की निवासी होनी चाहिए।

  2. महिला का 'जीविका समूह' से जुड़ा होना अनिवार्य है।

  3. योजना के तहत अब तक 1करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिल चुका है। इसकी छठवीं किस्त 31 अक्टूबर को जारी की गई।

ये भी पढ़ें-  Aadhar Card Update: UIDAI ने बदले ये नियम! 1 जनवरी से 2026 से पहले कर लें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुक्सान

स्वरोजगार और आगे की सहायता

इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। सरकार 18 तरह के छोटे व्यवसायों में निवेश के लिए यह शुरुआती सहायता देती है। ₹10,000 की पहली किस्त सीधे लाभार्थी महिला के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। इसके बाद यदि कोई महिला अपने कारोबार को 6 महीने तक सफलतापूर्वक जारी रखती है, तो उसे सरकार की तरफ से ₹2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी मिल सकती है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में कैसे करें आवेदन?

1. ग्रामीण इलाके की महिलाओं के लिए:

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली और जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएँ अपने ग्राम संगठन (Village Organization) में आवेदन फॉर्म जमा कर सकती हैं। इसके लिए ग्राम संगठन एक विशेष बैठक आयोजित करता है, जिसमें सभी इच्छुक महिलाओं के आवेदन लिए जाते हैं। जो महिलाएँ अभी तक किसी स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें पहले उस समूह की सदस्य बनना होगा, तभी वे आवेदन कर पाएँगी।

2. शहरों में रहने वाली महिलाओं के लिए:

शहरी क्षेत्रों की महिलाएँ योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Srikakulam Stampede: चीख़-पुकार और फिर मौत का सन्नाटा! एकादशी के दिन मंदिर में बिखरी पड़ीं लाशें, सामने आए दिल दहलाने वाले Video

ज़रूरी दस्तावेज

आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार रखना अनिवार्य है:

  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • बैंक पासबुक की कॉपी

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

  • जविका समूह से जुड़ने का आवेदन फॉर्म

  • ग्राम संगठन की ओर से परिवार की जानकारी वाला फॉर्म

  • शुरू किए जाने वाले काम या व्यवसाय की जानकारी

सभी दस्तावेज़ सही तरीके से भरने और जमा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!