बरेली में महिला सशक्तिकरण संगम: 31 अधिकारी समेत 514 महिलाओं को किया सम्मानित

Edited By Updated: 30 Jan, 2026 05:04 PM

women s empowerment summit in bareilly 514 women including 31 officers

बरेली, राज्य महिला आयोग उ.प्र. के तत्वाधान में महिला सशाक्तिकरण संगम एवं सम्मान समारोह में 31 अधिकारी सहित विभिन्न विभाग एवं क्षेत्रों में काम करने वाली कुल 514 महिलाओं को सम्मानित किया गया ।

नेशनल डेस्क: बरेली, राज्य महिला आयोग उ.प्र. के तत्वाधान में महिला सशाक्तिकरण संगम एवं सम्मान समारोह में 31 अधिकारी सहित विभिन्न विभाग एवं क्षेत्रों में काम करने वाली कुल 514 महिलाओं को सम्मानित किया गया । स्मार्ट सिटी पं. राधेश्याम कथावाचक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्या पुष्पा पाण्डेय ने कहा की उत्तर प्रदेश में आज हर क्षेत्र में महिलायें अग्रणी भूमिका निभा रहीं हैं। 

PunjabKesari

जो महिला सशाक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम है राज्य महिला आयोग अब लखनऊ के साथ साथ ब्लॉक स्तर पर महिलाओं से उनकी समस्याओं को सुनने का काम कर रहा है जिसके चलते पीड़ित महिलाओं को अब लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं आज का आयोजन महिला सशाक्तिकरण की दिशा में सार्थक कदम है। अतिथि डॉ. तनु जैन सी.ई.ओ. कैन्ट ने कहा आयोग का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध होगा इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से एक प्रेरणा का संचार हुआ है ।

PunjabKesari

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री सोनाली मिश्रा आई.पी.एस. ने कहा कि महिला सशाक्तिकरण की दिशा में आज का यह सम्मान समारोह वास्तव में महिलाओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत्र कार्यक्रम साबित होगा उत्तर प्रदेश पुलिस भी वर्तमान समय में इस दिशा में सार्थक रूप से कार्य कर रही है। 

 

अतिथि रीता सिंह उद्यमी ने कहा महिलाओं के लिए निरंतर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे महिलाओं में एक उर्जा का संचार होता है और अधिक काम करने की प्रेरणा मिलती है सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों में सोनाली मिश्रा आई.पी.एस., डॉ. तनु जैन, सी.ई.ओ. कैन्ट, गायत्री पाण्डेय उपनिदेशक मत्स्य विभाग, रितुजा तिवारी जिला कृर्षि अधिकारी, रश्मि शर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी, अनामिका अंकुर जैन औषधी निरिक्षक, शिखा पाण्डेय पूर्ति निरिक्षक, नीतू कनौजिया जिला सूचना अधिकारी, परमेश्वरी प्रभारी महिला थाना

PunjabKesari

वहीं राजनैतिक क्षेत्र में रश्मिी जायसवाल चेयरमैन बहेड़ी, प्रेम लता राठौर चेयरमैन नवाबगंज, आरती यादव ब्लॉक प्रमुख आलमपुर जाफराबाद, ब्रजेश कुमारी बिथरी चैनपुर वहीं अन्य क्षेत्रों में खेल कूद में रिद्धी सिंह, विधि क्षेत्र में योगेश लोधी, आकांक्षा माथुर व्हीकल ट्रेनर, डॉ. लवी सिंह कवित्री, अंकिता भाटिया समाज सेविका, अर्चना पाठक सोशल मीडिया सहित महिला कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग, माध्यमिक/बेसिक शिक्षा विभाग, बाल पुष्टाहार और पुलिस विभाग की 514 महिला प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग मोनिका राणा जिला प्रवेशन अधिकारी, समाज सेवी निहाल सिंह, चंचल गंगवार, रिंकी सैनी, डॉ. इशू पाठक, दीप्ती मिश्रा, संजय वर्मा, रंजन सिंह कार्यक्रम संचालन संतोष पाण्डेय एवं डॉ. नेहा यादव ने संयुक्त रूप किया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!