अगर YouTube पर चाहिए Views तो वीडियो बनाते वक्त न करें ये गलती, वरना रुक जाएगी चैनल की ग्रोथ

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 05:26 PM

youtube channel growth mistakes to avoid

आज के समय में YouTube सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह कमाई का एक बड़ा जरिया बन चुका है। लाखों लोग यूट्यूब के जरिए व्लॉगिंग, एजुकेशन, टेक्निकल कंटेंट या अन्य विषयों पर वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं। लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण...

नेशनल डेस्क: आज के समय में YouTube सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह कमाई का एक बड़ा जरिया बन चुका है। लाखों लोग यूट्यूब के जरिए व्लॉगिंग, एजुकेशन, टेक्निकल कंटेंट या अन्य विषयों पर वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं। लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण यूट्यूबर्स के लिए वीडियो पर व्यूज लाना और एक्टिव सब्सक्राइबर्स बनाए रखना चुनौती बन गया है। कई बार यूट्यूबर्स चैनल की रीच बढ़ाने के चक्कर में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे चैनल की ग्रोथ पर नकारात्मक असर पड़ता है। यदि आप भी एक यूट्यूबर हैं और अपने चैनल पर एक्टिव सब्सक्राइबर्स बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको कुछ अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानते हैं किन गलतियों से बचकर आप अपने चैनल को बेहतर तरीके से ग्रो कर सकते हैं।

YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का पालन करें
यदि आप यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं, तो प्लेटफॉर्म की कम्युनिटी गाइडलाइन्स और मोनेटाइजेशन नियमों का पालन जरूर करें। नफरत फैलाने वाले भाषण, गलत स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, हिंसा या वयस्क विषयों से जुड़े कंटेंट को अपलोड करने पर YouTube सख्त कार्रवाई करता है। ऐसे चैनलों को डिमोनेटाइज या बैन तक कर दिया जाता है। इसलिए YouTube Partner Program में शामिल होने से पहले सभी नियमों को अच्छी तरह समझ लें।

भ्रामक थंबनेल देने से बचें
कई यूट्यूबर्स शुरुआती व्यूज पाने के लिए वीडियो कुछ और बनाते हैं और थंबनेल व टाइटल कुछ और देते हैं। इससे दर्शक भ्रमित होते हैं और उनका भरोसा टूट जाता है। ऐसी प्रैक्टिस से शुरुआती व्यूज तो आ सकते हैं, लेकिन लंबे समय में चैनल की ग्रोथ रुक जाती है और सब्सक्राइबर्स कम होने लगते हैं। हमेशा वीडियो के कंटेंट के हिसाब से ही थंबनेल और टाइटल दें।

कॉपीराइट कंटेंट से दूर रहें
दूसरे चैनलों के वायरल वीडियो या कंटेंट को कॉपी कर अपने चैनल पर अपलोड करना न सिर्फ गलत है, बल्कि YouTube के कॉपीराइट नियम का उल्लंघन भी है। इससे आपके चैनल पर स्ट्राइक लग सकती है, वीडियो हटाया जा सकता है और चैनल बैन होने तक की नौबत आ सकती है। अगर ट्रेंडिंग कंटेंट पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो उसे अपने अंदाज में और ओरिजिनल तरीके से प्रस्तुत करें।

खराब वीडियो क्वालिटी से बचें
वीडियो की आवाज साफ न होना, खराब एडिटिंग या गलत लाइटिंग भी दर्शकों को दूर कर सकती है। साथ ही, अगर आप नियमित समय पर वीडियो अपलोड नहीं करते तो दर्शकों की दिलचस्पी कम होने लगती है। इसलिए क्वालिटी कंटेंट बनाएं, साउंड और लाइटिंग पर ध्यान दें और रेगुलर अपलोड शेड्यूल बनाए रखें। व्यूज और लाइक्स के लिए कुछ भी वीडियो अपलोड करने से सिर्फ थोड़े समय के लिए ही रिजल्ट मिलेंगे। लंबे समय तक ग्रो करने के लिए कंटेंट क्वालिटी पर फोकस करें। अगर आप जानकारी देने वाला वीडियो बना रहे हैं, तो उसमें सही और वैल्यूएबल जानकारी जरूर दें, ताकि दर्शकों को देखने से फायदा हो और वे चैनल से जुड़े रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!