Retirement Planning Mistakes : रिटायरमेंट के बाद अगर चाहतें हैं कि जेब खाली ना हो तो कभी न करें यह गलतियां, वरना...

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 12:59 PM

people make this big mistake while planning their retirement

बहुत से लोग मानते हैं कि रिटायरमेंट (Retirement) सिर्फ नौकरी से छुट्टी का नाम है लेकिन यह सच नहीं है। अगर आप सतर्क रहें और सही कदम उठाएं तो रिटायरमेंट नई चीज़ों का अनुभव करने वाला और ज़िंदगी के सबसे सुकून भरे पल भी हो सकते हैं। हालांकि कई लोग...

नेशनल डेस्क। बहुत से लोग मानते हैं कि रिटायरमेंट (Retirement) सिर्फ नौकरी से छुट्टी का नाम है लेकिन यह सच नहीं है। अगर आप सतर्क रहें और सही कदम उठाएं तो रिटायरमेंट नई चीज़ों का अनुभव करने वाला और ज़िंदगी के सबसे सुकून भरे पल भी हो सकते हैं। हालांकि कई लोग रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) करते समय कुछ बड़ी गलतियां कर देते हैं जिससे उनकी बचत (Savings) जल्द ही खत्म हो जाती है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन चार कामों से बचना चाहिए:

1. रियल एस्टेट में ज़्यादा निवेश करना

रिटायरमेंट के पैसों से कई लोग तुरंत ही प्रॉपर्टी (Property) खरीद लेते हैं। यह फैसला सोच-समझ कर लेना चाहिए क्योंकि इमरजेंसी (Emergency) के वक्त अगर पैसों की ज़रूरत हो तो प्रॉपर्टी बेचने में समय लगता है। साथ ही मेंटेनेंस और दूसरे खर्च भी मैनेज करने होते हैं जो बचत पर बोझ डालते हैं।

PunjabKesari

2. शेयर बाज़ार में निवेश बंद कर देना

अक्सर देखा जाता है कि लोग रिटायरमेंट के बाद शेयर बाज़ार (Stock Market) में निवेश करना बंद कर देते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए। रिटायरमेंट के बाद भी 10 से 15 फीसदी पैसों का निवेश शेयर बाज़ार में करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। बचे हुए पैसों के लिए एफडी (FD) जैसे सुरक्षित (Safe) निवेश विकल्प सही हैं लेकिन एक छोटा हिस्सा ग्रोथ (Growth) के लिए निवेश में बनाए रखना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: बच्चों को Kinder Chocolate लेकर देने वाले हो जाएं सावधान! फैल रही यह गंभीर बीमारी, 150 से ज़्यादा लोग पड़े बीमार

 

PunjabKesari

3. मेडिकल खर्चों को हल्के में लेना

रिटायरमेंट की तैयारी करते समय इलाज से जुड़े खर्चों (Medical Expenses) को बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसके लिए एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) लेना ज़रूरी है। साथ ही कुछ कैश पैसे अलग रखने चाहिए ताकि अचानक आने वाली मेडिकल ज़रूरतों (Medical Needs) में परेशानी न हो।

PunjabKesari

4. खर्च को लेकर मजबूत प्लान न बनाना

रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ी गलती होती है पैसों के इस्तेमाल को लेकर कोई मज़बूत प्लान न बनाना। कई लोग बिना प्लान के शुरुआती सालों में ही अपनी ज़्यादातर बचत खत्म कर देते हैं। इससे बचने के लिए यह ज़रूरी है कि आप पहले से ही खर्चों को लेकर एक विस्तृत तैयारी (Detailed Planning) कर लें जिससे रिटायरमेंट के बाद के जीवन में वित्तीय स्थिरता (Financial Stability) बनी रहे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!