YouTube की सख्त कार्रवाई, डिलीट किए भारत के 29 लाख से ज्यादा वीडियो, 48 लाख चैनल भी बंद

Edited By Updated: 08 Mar, 2025 12:14 AM

youtube took strict action deleted more than 29 lakh videos from india

यूट्यूब की ताजा कम्युनिटी गाइडलाइंस एनफोर्समेंट रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने फिर से सबसे ज्यादा यूट्यूब वीडियो हटाने के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच 2.9 मिलियन (29 लाख) से ज्यादा वीडियो गाइडलाइंस का उल्लंघन करने...

नेशनल डेस्क : यूट्यूब की ताजा कम्युनिटी गाइडलाइंस एनफोर्समेंट रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने फिर से सबसे ज्यादा यूट्यूब वीडियो हटाने के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच 2.9 मिलियन (29 लाख) से ज्यादा वीडियो गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के कारण प्लेटफॉर्म से हटा दिए गए।

यूट्यूब ने क्या कहा?

गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब ने कहा कि उसकी कम्युनिटी गाइडलाइंस दुनियाभर में समान रूप से लागू की जाती हैं। अगर कोई वीडियो नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे वैश्विक स्तर पर हटा दिया जाता है। यूट्यूब के मुताबिक, ज्यादातर वीडियो ऑटोमेटेड सिस्टम द्वारा पहचाने जाते हैं, लेकिन कुछ को ह्यूमन फ्लैगर्स भी रिपोर्ट करते हैं।

भारत के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर

इस तिमाही में वीडियो हटाने के मामले में पिछली तिमाही की तुलना में 32% वृद्धि हुई है। भारत 2020 से लगातार इस सूची में पहले स्थान पर बना हुआ है। ब्राजील 10 लाख से अधिक वीडियो हटाने के साथ दूसरे स्थान पर है।

यूट्यूब ने 48 लाख चैनल किए बंद

यूट्यूब ने यह भी बताया कि स्पैम, गलत जानकारी और धोखाधड़ी (81.7%) वीडियो हटाने का मुख्य कारण रहे। इसके अलावा, उत्पीड़न (6.6%), बाल सुरक्षा (5.9%) और हिंसक सामग्री (3.7%) जैसी अन्य वजहों से भी वीडियो हटाए गए। इसी अवधि में 48 लाख (4.8 मिलियन) से अधिक चैनलों को भी बंद कर दिया गया।

1.3 अरब कमेंट्स को भी हटाया

यूट्यूब ने 1.3 बिलियन (1.3 अरब) कमेंट्स को भी हटाने की जानकारी दी, जिनमें से अधिकतर को स्पैम के रूप में फिल्टर किया गया था। कंपनी ने कहा कि ह्यूमन और टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन से हम उन कमेंट्स को हटाते हैं, जो गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!