Edited By Pardeep,Updated: 13 Aug, 2024 10:23 PM
राजस्थान में श्रीगंगागनर जिले के सूरतगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते दो गाड़ियों में सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करने के बाद पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक गोदारा कल शाम अपने दोस्त नरेश के साथ...
श्रीगंगानगरः राजस्थान में श्रीगंगागनर जिले के सूरतगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते दो गाड़ियों में सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करने के बाद पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक गोदारा कल शाम अपने दोस्त नरेश के साथ मोटरसाइकिल पर सोमासर से अपने ननिहाल किशनपुरा ढाणी जा रहा था।
किशनपुरा ढाणी में बरडा रोड पर दो कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने अशोक और नरेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गिरा दिया, फिर अशोक को जबरन गाड़ी में कहीं ले गये जहां उसकी बुरी तरह पिटाई की। बाद में वे उसे भोजेवाला गांव में एक मेडिकल स्टोर के पास लहूलुहान हालत में फेंक गये। पुलिस ने बताया कि कुछ ही देर में पुलिस और अशोक के परिवारजन मौके पर पहुंच गए और उसे श्रीगंगानगर में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां आज तड़के उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार उसकी हत्या के आरोप में मनोहरसिंह, महेंद्रसिंह, सुनील, अमन राजपूत, संदीप राजपूत, जीतू राजपूत, नवरंग, हन्नी राजपूत, कमल निर्वाण और तीन- चार अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपियों से उसकी पुरानी रंजिश थी।