Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Dec, 2025 08:36 AM

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने देखने वालों की रूह कंपा दी। नेशनल हाईवे-48 (NH-48) पर एक प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में तुरंत आग लग गई और देखते ही...
नेशनल डेस्क। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने देखने वालों की रूह कंपा दी। नेशनल हाईवे-48 (NH-48) पर एक प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगी। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 9 यात्रियों की जलकर मौत हो गई।
ट्रक से टकराते ही भड़की लपटें
हादसा उस वक्त हुआ जब प्राइवेट स्लीपर बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा की ओर जा रही थी। हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बस के डीजल टैंक या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर सो रहे यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि बस में सवार कुछ यात्री खिड़की तोड़कर और दरवाजा खोलकर समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे जिससे उनकी जान बच गई।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद बस में लगी भीषण आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह लोहे के ढांचे में तब्दील हो चुकी थी।घायल यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि गलती ट्रक चालक की थी या बस ड्राइवर की।
हादसे की जगह: NH-48
नेशनल हाईवे-48 भारत के सबसे व्यस्त रास्तों में से एक है। रात के समय तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग अक्सर ऐसे बड़े हादसों का कारण बनती है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की पहचान करने की कोशिशें तेज कर दी हैं।