Edited By Shubham Anand,Updated: 24 Jul, 2025 05:45 PM

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत को शार्दुल ठाकुर के रूप में छठा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर 41 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत को शार्दुल ठाकुर के रूप में छठा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर 41 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऋषभ पंत कल चोटिल होकर अपने पैर पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और बल्लेबाजी से भी वंचित थे। हालांकि आज वह फ्रैक्चर हुए पैर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे हैं। दूसरे दिन की शुरुआत में ही भारत को रवींद्र जडेजा का झटका लगा, जो 20 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए।
पहले दिन का स्कोर
पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए थे। इसमें यशस्वी जायसवाल ने 58, केएल राहुल ने 46, साई सुदर्शन ने 61 और कप्तान शुभमन गिल ने 12 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत 37 रन बनाकर चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए थे।
चोटिल पैर के साथ मैदान पर उतरे पंत
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत चोटिल पैर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। कल पंत अपने फ्रैक्चर पैर की वजह से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे, लेकिन आज उन्होंने पूरे जोश के साथ बल्लेबाजी की। पंत के चेहरे पर मुस्कान दिखी और उन्होंने साबित कर दिया कि वह अपनी टीम के लिए पूरी लड़ाई लड़ना चाहते हैं।
पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद भी पंत लगातार सिंगल लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मैच के दौरान मैदान पर काले बादल छाए हुए हैं और फ्लड लाइट्स भी जल चुकी हैं। पंत की हालत देखकर कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि कल वह अपने पैर पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। हालांकि उन्हें अभी भी चोट की वजह से परेशानी है, लेकिन वह मैदान पर मजबूती से टिके हुए हैं। भारत धीरे-धीरे अपने स्कोर को 350 रन की ओर बढ़ा रहा है और पंत की हिम्मत और जुझारूपन टीम के लिए बड़ी उम्मीद जगाता है।