Women's World Cup 2025: भारत को नहीं मिलेगी असली वर्ल्ड कप ट्रॉफी, सामने आई ये वजह

Edited By Updated: 03 Nov, 2025 06:46 PM

womens world cup 2025 india will not receive the original trophy know why

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप जीता, लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक टीम को असली नहीं बल्कि डमी ट्रॉफी दी गई। असली ट्रॉफी हमेशा दुबई स्थित ICC हेडक्वार्टर में सुरक्षित रखी जाती है। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52...

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। हालांकि, जो ट्रॉफी टीम इंडिया को दी गई है, वह असली नहीं बल्कि उसकी रेप्लिका (Dummy Trophy) है — और इसके पीछे है आईसीसी का खास नियम।

आईसीसी का ट्रॉफी नियम

आईसीसी (ICC) ने करीब 26 साल पहले यह नियम बनाया था कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को असली ट्रॉफी स्थायी रूप से नहीं दी जाएगी। विजेता टीम को केवल फोटोशूट और जश्न के लिए असली ट्रॉफी दी जाती है, जिसे बाद में आईसीसी के दुबई मुख्यालय में वापस रख दिया जाता है। इसके बाद टीम को उसी जैसी दिखने वाली रेप्लिका ट्रॉफी दी जाती है, जिसमें सोने और चांदी का प्रयोग होता है। यह व्यवस्था ट्रॉफी को चोरी या नुकसान से बचाने के लिए की गई है।

यह भी पढ़ें - भारत जीता तो पाकिस्तान से भी आया रिएक्शन, शोएब अख्तर बोले- ये लड़कियां...

महिला वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी की खासियत

इस बार की ट्रॉफी का वजन लगभग 11 किलो है और इसकी ऊंचाई करीब 60 सेंटीमीटर है। इसमें तीन चांदी के कॉलम हैं जो स्टंप और बेल्स के आकार में बने हैं, जबकि ऊपर सोने का ग्लोब लगाया गया है। इस ट्रॉफी पर अब तक के सभी विजेताओं के नाम खुदे हैं और अब पहली बार इसमें भारत का नाम भी शामिल हो गया है। महिला वर्ल्ड कप के अब तक 13 संस्करण हुए हैं - जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 7, इंग्लैंड ने 4, न्यूजीलैंड और अब भारत ने 1-1 बार खिताब जीता है।

भारत की जीत का सफर

नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑल आउट हो गई। शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 87 रन बनाए और 2 विकेट लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति शर्मा ने भी 58 रन और 5 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुलवार्ट ने 101 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। हरमनप्रीत कौर की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया और महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!