Edited By PTI News Agency,Updated: 20 Jan, 2022 12:32 PM

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) भारती समूह द्वारा समर्थित कंपनी वनवेब और उपग्रह सेवा प्रदाता कंपनी ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स ने भारत में उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने के लिए छह वर्ष का रणनीतिक वितरण समझौता किया है।
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) भारती समूह द्वारा समर्थित कंपनी वनवेब और उपग्रह सेवा प्रदाता कंपनी ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स ने भारत में उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने के लिए छह वर्ष का रणनीतिक वितरण समझौता किया है।
दोनों कंपनियों ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि ह्यूजेस और भारती एयरटेल का संयुक्त उपक्रम ‘ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया प्रालि (एचसीआईपीएल)’ भारत में सेवाएं प्रदान करेगा।
कंपनियों ने इस बाबत समझौता ज्ञापन पर सितंबर 2021 में हस्ताक्षर किए थे।
एचसीआईपीएल के प्रेसिडेंट एवं प्रबंध निदेशक पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘वनवेब की क्षमता का उपयोग करते हुए हम एचसीआईपीएल के माध्यम से उच्च गति वाली प्रभावी सेवाएं लाने के लिए तत्पर हैं।’’
वनवेब ने बीते 27 दिसंबर को एक और उपग्रह प्रक्षेपित कर अपनी क्षमता में इजाफा किया था।
वनवेब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मास्टरसन ने कहा कि वनवेब भारत में गेटवेज और पीओपी जैसी अवसंरचना स्थापित करने के लिए निवेश करेगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।