Edited By PTI News Agency,Updated: 30 Jun, 2022 04:28 PM

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 323 रुपये घटकर 50,572 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 323 रुपये घटकर 50,572 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इसी तरह चांदी की कीमत भी 776 रुपये टूटकर 59,377 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,153 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस पर था, वहीं चांदी भी 20.76 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।