Edited By PTI News Agency,Updated: 03 Feb, 2023 05:34 PM

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) सरकार द्वारा लोकसभा में दी गयी जानकारी के अनुसार भारत ने पिछले पांच साल में 1.93 लाख करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण खरीदे।
नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) सरकार द्वारा लोकसभा में दी गयी जानकारी के अनुसार भारत ने पिछले पांच साल में 1.93 लाख करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण खरीदे।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आयात किये गये प्रमुख रक्षा उपकरणों में हेलीकॉप्टर, विमान राडार, रॉकेट, असॉल्ट राइफल, मिसाइल और गोला-बारूद शामिल हैं।
मंत्री ने अपने जवाब में सैन्य उपकरणों की खरीद पर जो आंकड़े दिये वे 2017-18 से 2021-22 की अवधि से संबंधित हैं।
भट्ट ने कहा कि रक्षा खरीद प्रक्रिया में ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ पर ध्यान देते हुए स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए प्रमुख नीतिगत पहलें शुरू की गयीं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।