Edited By PTI News Agency,Updated: 25 Jul, 2021 04:16 PM

हैदराबाद, 25 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव के जन्मदिवस के अवसर पर ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज’ (जीआईसी) की ओर से कम से कम 3.2 करोड़ पौधे लगाए गए। जीआईसी देश की एक प्रमुख हरित पहल है।
हैदराबाद, 25 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव के जन्मदिवस के अवसर पर ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज’ (जीआईसी) की ओर से कम से कम 3.2 करोड़ पौधे लगाए गए। जीआईसी देश की एक प्रमुख हरित पहल है।
जीआईसी ने इतने बड़े स्तर पर किए गए पौधारोपण अभियान को एक और मील का पत्थर करार दिया।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के राज्यसभा सांसद जे संतोष कुमार और जीआईसी के संस्थापक ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा, '' के टी रामा राव के जन्मदिवस (24 जुलाई) के अवसर पर टीआरएस के कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों की मदद से 3.2 करोड़ पौधे लगाने जैसा विशाल कार्य किया जा सका।''
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।