IND vs NZ Final: टीम इंडिया को इस ‘गोल्फर’ से सबसे बड़ा खतरा, गुच्छों में लेगा कई विकेट!

Edited By Updated: 07 Mar, 2025 04:27 PM

ind vs nz final team india faces the biggest threat from this  golfer

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में रोहित शर्मा की टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के एक ऐसे खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा होगा

खेल डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में रोहित शर्मा की टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के एक ऐसे खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा होगा जो खुद को ‘फुल टाइम गोल्फर’ बताता है। यह कोई और नहीं बल्कि कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर हैं, जो अपनी फिरकी से भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं।

मिचेल सैंटनर क्यों हैं भारत के लिए बड़ा खतरा?

न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं और अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। खास बात यह है कि सैंटनर का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।

भारत के खिलाफ सैंटनर का दमदार प्रदर्शन

रचिन और विलियमसन भी हैं फॉर्म में

न्यूजीलैंड की टीम में केवल सैंटनर ही नहीं बल्कि रचिन रविंद्र और केन विलियमसन भी शानदार लय में हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में कई शानदार पारियां खेली हैं और भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।

भारत के लिए जीत की कुंजी

अगर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है तो न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा। खासतौर पर मिचेल सैंटनर को जल्दी आउट करना बेहद जरूरी होगा, क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!