IPL 2025 Final से पहले बड़ा एलान, न्यूजीलैंड ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट; इन 4 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Edited By Updated: 03 Jun, 2025 12:51 PM

ipl 2025 final latest new zealand central contract list

आईपीएल 2025 का फाइनल जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने एक बड़ा और अहम फैसला लेते हुए 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची का एलान कर दिया है।

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का फाइनल जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने एक बड़ा और अहम फैसला लेते हुए 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची का एलान कर दिया है। इस बार कुल 20 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है, जिसमें चार नई प्रतिभाओं को भी शामिल किया गया है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन का नाम भी शामिल है, जो आईपीएल 2025 में बतौर रिप्लेसमेंट शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

IPL में दम दिखाकर फिर से चुने गए जैमीसन
पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में खेलने वाले काइल जैमीसन ने आईपीएल में जबरदस्त वापसी की है। उन्हें चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। जैमीसन इससे पहले 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में वह फिटनेस और फॉर्म की वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे। मगर इस बार उन्होंने NZC के चयनकर्ताओं का विश्वास जीतकर एक बार फिर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी कर ली है।

चार नए चेहरों ने बटोरी सुर्खियां
इस बार कॉन्ट्रैक्ट सूची में चार नए खिलाड़ियों की एंट्री ने सभी का ध्यान खींचा है। ये सभी युवा खिलाड़ी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख चुके हैं और सीमित मौकों के बावजूद अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। ये चार खिलाड़ी हैं:

इन युवा सितारों को अब जुलाई में होने वाले जिम्बाब्वे दौरे और आने वाले घरेलू सीज़न में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ मौका मिल सकता है।

2025-26 न्यूजीलैंड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी 20 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विलियम ओरुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग।

IPL फाइनल से पहले क्यों है यह एलान खास?
न्यूजीलैंड बोर्ड का यह एलान ऐसे समय में आया है जब आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। ऐसे में इस लिस्ट में काइल जैमीसन का नाम होना पंजाब किंग्स के लिए भी बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला है। यह एलान यह भी दर्शाता है कि आईपीएल में किया गया प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का रास्ता बना सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!