Baby Version Video का ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया, जानिए कैसे बनाएं अपना या सेलेब्रिटी का क्यूट बेबी वीडियो

Edited By Updated: 25 May, 2025 08:20 PM

how to make a cute baby video of yourself or a celebrity

आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड छा जाता है। पहले Ghibli स्टाइल फोटो वायरल हुए थे, अब लोगों को अपने या किसी फेमस स्टार के "बेबी वर्जन वीडियो" बनाकर शेयर करने का शौक चढ़ा है।

नेशनल डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड छा जाता है। पहले Ghibli स्टाइल फोटो वायरल हुए थे, अब लोगों को अपने या किसी फेमस स्टार के "बेबी वर्जन वीडियो" बनाकर शेयर करने का शौक चढ़ा है। ये वीडियो इतने क्यूट और दिलचस्प होते हैं कि मिनटों में वायरल हो जाते हैं। अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे इसका पूरा तरीका, वो भी बेहद आसान भाषा में।

क्या है बेबी वर्जन वीडियो का ट्रेंड?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये ट्रेंड दरअसल दो एआई (Artificial Intelligence) टूल्स की मदद से तैयार होता है। इसमें किसी भी व्यक्ति की फोटो को एक प्यारे से बच्चे (बेबी) के रूप में बदलकर उसे एनिमेटेड वीडियो का रूप दिया जाता है। लोग अपने, अपने दोस्तों या पसंदीदा सेलेब्रिटी की बेबी वर्जन इमेज बनवाकर उस पर अलग-अलग एक्टिविटी जैसे बात करना, डांस करना या फिल्मी सीन में एक्टिंग करते हुए दिखा रहे हैं।

कैसे बनाएं अपना बेबी वर्जन वीडियो?

अगर आप भी सोच रहे हैं कि आप यह वीडियो कैसे बना सकते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप इसे घर बैठे केवल मोबाइल या लैपटॉप से ही तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए दो टूल्स और थोड़ा सा क्रिएटिव दिमाग।

स्टेप 1: सबसे पहले बनाएं बेबी वर्जन फोटो

इसके लिए किसी एक फोटो का चुनाव करें जिसमें चेहरा साफ दिखता हो। अब उस फोटो को ChatGPT या किसी इमेज जनरेटिंग एआई टूल जैसे DALL·E, Midjourney या Bing Image Creator में अपलोड करें।

प्रॉम्प्ट कैसे बनाएं:

  • उस AI टूल में फोटो अपलोड करते वक्त प्रॉम्प्ट में आप यह जानकारी शामिल करें:

    • चेहरे की पहचान बनी रहे

    • कपड़ों का रंग वही रहे

    • बैकग्राउंड बदले नहीं

    • "turn this photo into a baby version but keep the same clothes and background" जैसे निर्देश English में लिखें

इससे जो इमेज मिलेगी उसमें वह व्यक्ति बच्चे के रूप में दिखाई देगा और फोटो बिल्कुल ओरिजिनल जैसी लगेगी, सिर्फ चेहरा बेबी वर्जन में बदल जाएगा।

स्टेप 2: अब फोटो को बनाएं वीडियो

जब आपकी बेबी वर्जन फोटो तैयार हो जाए, तो अब उसे एनिमेटेड वीडियो में बदलने की बारी आती है। इसके लिए आप "Hedra" नामक AI टूल का उपयोग कर सकते हैं।

Hedra में क्या करना होगा:

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं

  • वहां फोटो अपलोड करें

  • फिर निर्देश दें कि उस बेबी वर्जन को आप वीडियो में क्या करते हुए दिखाना चाहते हैं

    • उदाहरण: "फोन पर बात करते हुए", "क्लब में डांस करते हुए", "फिल्मी डायलॉग बोलते हुए"

ध्यान दें:
अगर आप किसी फिल्मी सीन की नकल कर रहे हैं तो उसका ऑडियो क्लिप निकालकर Hedra में अपलोड कर सकते हैं। इससे आपका वीडियो और भी रियल और मनोरंजक लगेगा।

क्या ये सभी के लिए फ्री है?

ChatGPT और कुछ इमेज टूल्स अब फ्री यूजर्स के लिए भी फोटो जनरेट करने की सुविधा देते हैं। हालांकि फ्री वर्जन में आपको थोड़ी देर इंतजार करना पड़ सकता है। अगर आप पेड यूजर हैं तो आपको तेज और हाई क्वालिटी रिजल्ट मिलेगा। Hedra टूल का कुछ हिस्सा फ्री में भी उपलब्ध है लेकिन कुछ फीचर्स के लिए सब्सक्रिप्शन भी मौजूद है। आप शुरुआत में फ्री वर्जन से प्रयोग कर सकते हैं।

सेलेब्रिटी भी हो रहे हैं शामिल

इस ट्रेंड को देखकर आम लोग ही नहीं, कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और छोटे-बड़े सेलिब्रिटीज भी इसमें शामिल हो रहे हैं। कुछ लोग अपने फेवरेट क्रिकेटर, बॉलीवुड एक्टर या राजनेताओं का बेबी वर्जन वीडियो बनाकर उन्हें टैग कर रहे हैं। इससे ये ट्रेंड और ज्यादा लोकप्रिय हो गया है।

ये बातें जरूर ध्यान रखें

  • फोटो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए

  • एआई टूल्स को स्पष्ट निर्देश दें

  • वीडियो बनाने से पहले प्राइवेसी और कॉपीराइट का ध्यान रखें

  • बिना अनुमति किसी और की फोटो का प्रयोग न करें

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!