Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Jan, 2026 04:23 PM

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर किलिंग की वारदात सामने आई है। जैथरा थाना क्षेत्र के गढ़िया सुहागपुर गांव में एक पिता ने अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। सबसे दुखद बात यह है कि जिस बेटी की आज (सोमवार)...
Etah Horror Killing: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर किलिंग की वारदात सामने आई है। जैथरा थाना क्षेत्र के गढ़िया सुहागपुर गांव में एक पिता ने अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। सबसे दुखद बात यह है कि जिस बेटी की आज (सोमवार) बारात आनी थी उसकी डोली उठने से पहले ही पिता के हाथों उसका कत्ल हो गया।
शादी की खुशियों के बीच मातम का काला साया
गांव का रहने वाला अशोक जो पेशे से दिल्ली में ट्रक ड्राइवर है अपनी चौथे नंबर की बेटी शिवानी की शादी की तैयारियों में जुटा था। सोमवार को बारात आने वाली थी और घर में मेहमानों की चहल-पहल थी लेकिन रविवार रात करीब 8 बजे शिवानी का प्रेमी दीपक उससे मिलने घर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पिता अशोक ने शिवानी और दीपक को घर के भीतर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह देखकर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने आव देखा न ताव, खूनी खेल शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: रेड लाइट एरिया का हाईटेक धंधा! जहां कम उम्र की लड़कियों से करवाया जा रहा था 'वो वाला' काम, कैश नहीं तो...
ईंट और खुरपी से बेरहमी की हदें पार
गुस्से में पागल पिता ने परिजनों और कुछ ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़ लिया और उन पर हमला बोल दिया।अशोक और उसके साथियों ने ईंटों से मार-मारकर दीपक और शिवानी के सिर कुचल दिए। बेरहमी यहीं नहीं रुकी आरोपी ने खुरपी (खेत में घास छीलने वाला औजार) से दोनों के गले पर वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें: मायके गई थी पत्नी, फिर 10 महीने के मासूम को लेकर कमरा कर लिया बंद, कई बार दी आवाज लेकिन अंदर का नज़ारा देख...
पुरानी थी प्रेम कहानी, मंदिर में की थी शादी
मृतक प्रेमी युगल दीपक और शिवानी एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। उन्होंने इलाहाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली थी लेकिन शिवानी के परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। दीपक पहले भी शिवानी को लेकर नोएडा भाग गया था जिसके बाद से अशोक के रिश्तेदार और भाई उससे नाराज चल रहे थे। शिवानी के प्रेम प्रसंग की वजह से उसकी कई जगह शादियां टूट चुकी थीं। इस बार अशोक ने जैसे-तैसे रिश्ता पक्का किया था लेकिन शादी से चंद घंटे पहले ही सब खत्म हो गया।
गांव में सन्नाटा और भारी पुलिस बल
हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। रात में ही भारी सुरक्षा के बीच दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शवों के अवशेषों और सबूतों को कब्जे में लेकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। घर की बड़ी बेटी की शादी भी 25 जनवरी को होने वाली थी लेकिन अब पूरे घर में सन्नाटा पसरा है।