Edited By ,Updated: 20 Aug, 2016 09:32 PM

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर संत हरचंद सिंह लौंगोवाल की शहादत ...
चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर संत हरचंद सिंह लौंगोवाल की शहादत पर मगरमच्छी आंसू बहाने का आरोप लगाते हुये कहा कि संत लौंगोवाल के खून से बादल के हाथ रंगे हैं। कैप्टन अमरिंदर ने यहां जारी बयान में यहां तक कह डाला कि संत लौंगोवाल की हत्या के लिए बादल ही जिम्मेदार हैं और अब मगरमच्छी आंसू बहाने से उनका गुनाह और उनके हाथों पर लगा लौंगोवाल का खून धुलने नहीं वाला है।
उन्होंने लौंगोवाल की हत्या के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने के बादल के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा बादल के हाथ लौंगोवाल के खून से रंगे हुए हैं जिन्होंने उन्हें न केवल धोखा दिया बल्कि राजीव-लौंगोवाल समझौते से भी पीछे हट गए थे और इसका नतीजा लौंगोवाल की हत्या के रूप में सामने आया। अमरिंदर ने कहा कि या तो बादल होश में नहीं हैं या फिर उनकी यादाश्त खो चुकी है नहीं तो वह उस गुनाह के लिए दूसरों पर आरोप नहीं लगाते। उन्होंने कहा कि बादल ने संत लौंगोवाल पर समझौते पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया था और आखिरी मौके पर खुद पीछे हट गए थे।