Edited By ,Updated: 13 Sep, 2015 01:11 PM

सोमवार को भगवान शंकर की पूजन-अर्चना का विशेष महत्व है। भगवान शंकर का पूजन एवं आराधना करने से अनेक प्रकार के दोषों का शमन होता है।
सोमवार को भगवान शंकर की पूजन-अर्चना का विशेष महत्व है। भगवान शंकर का पूजन एवं आराधना करने से अनेक प्रकार के दोषों का शमन होता है। जिन्हें कालसर्प दोष हो या मृत्युतुल्य कष्ट हो उनके लिए शिव पूजन रामबाण सा प्रभाव देता है। श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया का जाप अवश्य सफल होता है।
शास्त्र के अनुसार यंत्र एवं मंत्र रहस्यमयी शक्तियों तक पहुंचने का सशक्त माध्यम है। यदि इन मंत्रों की विधिवत प्रकार से पूजा अर्चना की जाए तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये हमें संबधित शक्तियों की कृपा का पात्र बनाते हैं। शास्त्रों में भगवान शंकर पर गंध समर्पण करते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
मंत्र: ॐ नमः श्वभ्यः श्वपतिभ्यश्च वो नमो नमो भवाय च रुद्राय च नमः। शर्वाय च पशुपतये च नमो नीलग्रीवाय च शितिकण्ठाय च॥
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com