कितने भी ऊंचे पद पर हों कानून सबके लिए एक समान हो

Edited By ,Updated: 21 Jan, 2024 02:26 AM

no matter how high the position the law should be the same for everyone

कानून सबके लिए एक समान होता है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह कितने ही बड़े रुतबे का मालिक क्यों न हो, इससे ऊपर नहीं। पश्चिमी देशों के राजनीतिज्ञों के साथ हुए विभिन्न घटनाक्रम इसकी पुष्टि करते हैं :

कानून सबके लिए एक समान होता है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह कितने ही बड़े रुतबे का मालिक क्यों न हो, इससे ऊपर नहीं। पश्चिमी देशों के राजनीतिज्ञों के साथ हुए विभिन्न घटनाक्रम इसकी पुष्टि करते हैं :

* 12 अप्रैल, 2022 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और राजकोष के चांसलर (वित्त मंत्री) ऋषि सुनक (इस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री) पर कोविड महामारी के दौरान लॉकडाऊन के नियमों को तोड़ने के आरोप में जुर्माना लगाया गया था। पुलिस ने इस बारे कहा कि ‘‘जब आम ब्रिटेन वासियों को सामाजिक मेल-जोल पर गंभीर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा था, प्रधानमंत्री और उनके साथी वित्त मंत्री को सरकारी भवनों में पार्टी करते पाया गया।’’ 

इस पर टिप्पणी करते हुए विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारम ने कहा कि ‘‘जुर्माना इस बात का संकेत है कि दोनों व्यक्तियों ने ब्रिटिश जनता से बार-बार झूठ बोला था।’’ इस घटना के बाद 9 जून, 2022 को बोरिस जानसन ने महामारी के दौरान नियम तोड़ने वाली पार्टियों के बारे में संसद में दिए गए भ्रामक बयानों बारे संसद द्वारा की गई जांच के परिणाम आने के बाद सांसद पद छोड़ दिया। यही नहीं, 7 जुलाई, 2022 को बोरिस जॉनसन ने भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोपों के दृष्टिगत विरोधी लेबर पार्टी द्वारा उनके त्यागपत्र की मांग के चलते प्रधानमंत्री पद से भी त्यागपत्र दे दिया था। 

* 21 जनवरी, 2023 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर कार में सीट बैल्ट न पहनने पर पुलिस ने जुर्माना लगा दिया। उन्होंने चलती कार में पीछे वाली सीट पर बैठ कर एक वीडियो बनाया, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था। इस वीडियो में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सीट बैल्ट नहीं लगा रखी थी। पुलिस ने वीडियो की जांच करने के बाद उन्हें जुर्माना लगा दिया, जिसे अदा करने के साथ ही उन्होंने माफी भी मांग ली। ऋषि सुनक पर निशाना साधते हुए विरोधी लेबर पार्टी के प्रवक्ता ने कहा था कि ‘‘ऋषि सुनक इस देश में सीट बैल्ट, अपने डैबिट कार्ड, ट्रेन सेवा और अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करना नहीं जानते हैं।’’

* 24 जुलाई, 2023 को न्यूजीलैंड की न्याय मंत्री ‘किरी एलन’ को शराब पीने की कानून द्वारा निर्धारित सीमा का उल्लंघन करने, लापरवाही से ड्राइविंग करने और पकड़ी जाने पर एक पुलिस अधिकारी के साथ जाने से इंकार करने की दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। लेबर पार्टी के उभरते सितारों में गिनी जाने वाली ‘किरी एलन’ ने 23 जुलाई की रात लगभग 9 बजे एक खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसकी सांस के परीक्षण के दौरान पुलिस को पता चला कि वह निर्धारित सीमा से अधिक शराब पीकर गाड़ी चला रही थी। 

* और अब 17 जनवरी, 2024 को न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी की एक युवा महिला सांसद ‘गोलरिज घरमन’ पर दुकानों और शॉपिंग मालों से चोरी करने का आरोप लगने के बाद उसने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। 

‘गोलरिज घरमन’ पर आकलैंड और वैलिंग्टन के एक बुटीक से कपड़े और हैंडबैग चुराने के कम से कम तीन आरोप लगे हैं। पुलिस ने इन स्टोरों की वीडियो फुटेज हासिल करके ‘गोलरिज घरमन’ के विरुद्ध जांच भी शुरू कर दी है। उपरोक्त घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि पाश्चात्य देशों के राजनीतिज्ञ हमारे राजनीतिज्ञों की भांति ही गलतियां तो करते हैं परंतु वे अपनी गलती  स्वीकार करने में हिचकिचाते नहीं और बिना देर किए ‘सजा’ भुगत कर जुर्माना आदि अदा करते हैं ताकि उनसे जुड़े विवाद को समाप्त किया जा सके। इसके विपरीत भारत में राजनीतिज्ञों पर लगने वाले आरोपों का निपटारा होने में दशकों लग जाते हैं।अत: हमारे राजनीतिज्ञों को भी पश्चिमी राजनीतिज्ञों की भांति अपनी गलती शीघ्र स्वीकार कर उसका दंड भुगतने का गुण ग्रहण करना चाहिए।—विजय कुमार 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!