Edited By ,Updated: 04 Jan, 2026 04:15 AM

कुछ समय से यह रुझान चल पड़ा है कि अपराधी प्रकृति के लोग घरेलू नौकर-नौकरानी बनकर लोगों के घरों में एंट्री करते हैं और वहां रखी नकदी व गहनों आदि का सुराग लगाने के बाद मौका मिलते ही सब कुछ चुरा ले जाते हैं। कई बार तो ऐसा करते समय वे अपने मालिक या...
कुछ समय से यह रुझान चल पड़ा है कि अपराधी प्रकृति के लोग घरेलू नौकर-नौकरानी बनकर लोगों के घरों में एंट्री करते हैं और वहां रखी नकदी व गहनों आदि का सुराग लगाने के बाद मौका मिलते ही सब कुछ चुरा ले जाते हैं। कई बार तो ऐसा करते समय वे अपने मालिक या मालकिन की हत्या भी कर देते हैं। पिछले 4 महीनों की ऐसी ही चंद घटनाएं निम्न में दर्ज हैं :
* 7 सितम्बर, 2025 को ‘नई दिल्ली’ की बाराखंभा रोड थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के घरेलू नौकर ‘रिंकू’ को गिरफ्तार करके उसके पास से चुराई गई 5 अंगूठियां, चांदी के 50-50 ग्राम के 3 बिस्कुट, एक कड़ा, 2 कंगन, 56,800 रुपए नकद और कुछ विदेशी करंसी बरामद की।
* 3 अक्तूबर, 2025 को ‘गुरुग्राम’ (हरियाणा) में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष ‘ममता भारद्वाज’ द्वारा प्लेसमैंट एजैंसी के जरिए कुछ ही दिन पहले घर के काम के लिए रखे गए नेपाली नौकर को घर से नकदी व लाखों रुपयों के गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
* 14 अक्तूबर, 2025 को ‘झुंझुनूं’ (राजस्थान) के ‘सूरजगढ़ कस्बे’ में एक व्यापारी के घर से लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के गहने चुराने के आरोप में पुलिस ने उसके घरेलू नौकर ‘कृष्ण कुमार’ और उसके साथी ‘सियाराम’ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों द्वारा एक पेड़ के नीचे गड्ढा बनाकर छिपाए हुए कुछ आभूषण बरामद कर लिए जबकि कुछ आभूषण वे पकड़े जाने से पहले ही बेच चुके थे।
* 21 नवम्बर, 2025 को ‘नोएडा’ (उत्तर प्रदेश) में घरेलू नौकरानियां बन कर लोगों के घरों में चोरी करने के आरोप में 2 सगी बहनों ‘मामूनी जना’ और ‘आशा’ को गिरफ्तार करके पुलिस ने उनके पास से लगभग 88 लाख रुपए की ज्यूलरी और नकदी बरामद की।
* 5 दिसम्बर, 2025 को ‘इंदौर’ (मध्य प्रदेश) में पुलिस ने महिला कारोबारी ‘आरती सांघी’ के घर से 5 लाख रुपए का ब्रेसलैट चुराने के आरोप में उसके घरेलू नौकर तथा उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया।
* 27 दिसम्बर, 2025 को ‘दुर्गापुर’ (पश्चिम बंगाल) में एक बुजुर्ग महिला के घर से 24,000 रुपए नकद और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने चुराने के आरोप में पुलिस ने उसके घरेलू नौकर ‘संजय ओझा’ तथा उसके भाई को गिरफ्तार किया। ‘संजय’ ने घर की चाबियों और सुरक्षा व्यवस्था से भली-भांति परिचित होने का लाभ उठाकर यह करतूत की।
* 30 दिसम्बर, 2025 को ‘नोएडा’ (उत्तर प्रदेश) में पुलिस ने ‘दिल्ली जल बोर्ड’ में तैनात एक अधिकारी के घर से लाखों रुपए के गहने और नकदी चुराने के आरोप में उसके घरेलू नौकर तथा उसके 2 साथियों को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर 1.21 लाख रुपए नकद, हीरे व सोने के गहनों, अंगूठियों, मंगलसूत्र, सिक्कों आदि के साथ एक अवैध हथियार भी बरामद किया।
* 31 दिसम्बर, 2025 को ‘नई दिल्ली’ के ‘द्वारका’ में एक घर में काम करने वाली ‘किरण’ नामक महिला को उसके द्वारा चुराए गए 3.80 लाख रुपए नकद व लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया गया।
* और अब 2 जनवरी, 2026 को ‘मोहाली’ (पंजाब) में पूर्व अतिरिक्त एडवोकेट जनरल ‘कृष्ण कुमार गोयल’ की पत्नी ‘अशोक कुमारी’ की हत्या और घर से लगभग 8.5 लाख रुपए नकद तथा 40 तोले सोने के गहने चुराने के आरोप में घरेलू नौकर ‘नीरज’ को गिरफ्तार किया गया तथा उसके 2 साथियों की तलाश जारी है।
नौकर-नौकरानियों के पूरे अते-पते की पुष्टि किए बिना ही नौकरी पर रख लेने के कारण वारदात सुलझाने में दिक्कत आती है। अगर पुलिस के रिकार्ड में ऐसे लोगों की जानकारी पहले से ही मौजूद रहे तो उन पर पुलिस की पैनी नजर रहने के कारण इस तरह की घटनाओं से बचने की संभावना काफी बढ़ सकती हैै। अत: नौकर रखने से पूर्व पुलिस को सूचना अवश्य देनी चाहिए और उनके नाम, पते, मोबाइल नम्बर आदि की जांच-पड़ताल करवानी तथा जागरूकता बरतने से घरेलू नौकर-नौकरानियों द्वारा की जाने वाली ऐसी वारदातों से बचा जा सकता है।—विजय कुमार