शुरू हुई Triumph Street triple 765 R और Street Triple 765 RS की डिलीवरी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Sep, 2023 10:04 AM

2023 triumph street triple 765 r and street triple 765 rs deliveries begin

Triumph Motorcycles ने जून में Street triple 765 R और Street Triple 765 RS को लॉन्च किया था। कंपनी ने दोनों मॉडल्स को 10.17 लाख और 11.81 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर उतारा था।  अब इनकी कीमतें बढ़ चुकी हैं। Triumph ने Street triple 765 R और Street...

ऑटो डेस्क. Triumph Motorcycles ने जून में Street triple 765 R और Street Triple 765 RS को लॉन्च किया था। कंपनी ने दोनों मॉडल्स को 10.17 लाख और 11.81 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर उतारा था।  अब इनकी कीमतें बढ़ चुकी हैं। Triumph ने Street triple 765 R और Street Triple 765 RS की डिलीवरी शुरू कर दी है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
Triumph Street triple 765 R और Street Triple 765 RS में 765सीसी, इनलाइन-थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। Street Triple 765 R में ये 120bhp की पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Street Triple 765 RS में 130bhp की पावर और 80Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है।


फीचर्स

PunjabKesari
दोनों बाइक्स में फुल-एलईडी लाइटिंग, कॉर्नरिंग एबीएस, लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीली कंट्रोल और एक बाइडायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर दिए गए हैं। इसके RS वेरिएंट में लैप टाइमर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, 5 इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ मॉड्यूल और  5 राइडिंग मोड (Road, Rain, Sport, Track and Rider) मिलते है। वहीं इसके R वेरिएंट में 4 राइडिंग मोड (Road, Rain, Sport and Rider) मिलते हैं।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 27 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!