Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Sep, 2023 01:24 PM

एथर एनर्जी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है, जिसका नाम 450S HR होगा, जिसमें HR का मतलब हाई-रेंज से लगाया जा रहा है। ऐसे में संभावना है कि यह स्कूटर मौजूदा मॉडल से अधिक रेंज देगा। 450S HR इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.4 लाख रुपये...
ऑटो डेस्क. एथर एनर्जी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है, जिसका नाम 450S HR होगा, जिसमें HR का मतलब हाई-रेंज से लगाया जा रहा है। ऐसे में संभावना है कि यह स्कूटर मौजूदा मॉडल से अधिक रेंज देगा। 450S HR इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी जा सकती है।
फीचर्स और मोड्स

अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के बजाय नया 7-इंच डीपव्यू नॉन-टच डिस्प्ले मिलेगा, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करेगा। वहीं इसमें 4 राइडिंग मोड- इको, स्मार्ट इको, राइड और स्पोर्ट्स भी दिए जा सकते हैं।
रेंज

एथर 450S HR में निकेल और कोबाल्ट आधारित ली-आयन बैटरी होगी, जो सिंगल चार्ज में 156 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।