बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने खरीदी करोड़ों की Mercedes Maybach GLS 600

Edited By Updated: 06 Mar, 2023 02:56 PM

bollywood actress neetu kapoor bought mercedes maybach gls 600 worth crores

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नीतू कपूर एक्टिंग के साथ-साथ अपनी लग्ज़री लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने कार क्लेक्शन को अपडेट किया है। उन्होंने अपने क्लेक्शन में Mercedes Maybach GLS 600 को शामिल किया है। इस लग्ज़री एसयूवी...

ऑटो डेस्क: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर एक्टिंग के साथ-साथ अपनी लग्ज़री लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने कार क्लेक्शन को अपडेट किया है। उन्होंने अपने क्लेक्शन में Mercedes Maybach GLS 600 को शामिल किया है। इस लग्ज़री एसयूवी कीमत 2.92 करोड़ रुपए है।

PunjabKesari

नीतू कपूर ने Maybach GLS को डुअल टोन में खरीदा है। हालांकि ये कई सारे अन्य कलर ऑप्शन, Cavansite Blue, Emerald Green, Brilliant Blue, Polar White , Iridium Silver, Major Silver  में उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के अलावा इसमें कई सारे शानदार फीचर्स जैसे- पैनोरमिक सनरुफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीट्स दी गई है।

PunjabKesari

यह एसयूवी 4.0 लीटर ट्विन- टर्बो वी8 इंजन द्वारा संचालित है, जो 557 एचपी की पावर और730 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया है, जो 22 पीएस की पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।

बता दें कि नीतू कपूर अकेली ऐसी एक्ट्रेस नही हैं, जो इस लग्जरी एसयूवी की मालकिन बनी हैं। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कृति सेनन,आयुषमान खुराना और राम चंद्रन का नाम पहले से शामिल है।  

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!