Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Sep, 2023 10:24 AM

ऑटो डेस्क. BYD ने Yangwang U8 Electric SUV को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत CNY 1,098,000 (करीब 1.24 करोड़ रुपये) रखी गई है। इसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सड़क पर दौड़ने के साथ पानी पर भी चल सकती है। Yangwang U8...
ऑटो डेस्क. ऑटो डेस्क. BYD ने Yangwang U8 Electric SUV को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत CNY 1,098,000 (करीब 1.24 करोड़ रुपये) रखी गई है। इसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सड़क पर दौड़ने के साथ पानी पर भी चल सकती है। Yangwang U8 Electric पानी पर 2.9 किमी/घंटा की गति से तैर सकती है। इसमें क्रेब वाकिंग और टैंक टर्न की भी क्षमता है।

पावरट्रेन
BYD Yangwang U8 Electric e4 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 49kWh बैटरी पैक को चार्ज करता है। यह बैटरी 4 इलेक्ट्रिक मोटरों को पावर देती है और इसकी रेंज 180 किलोमीटर है। यह गाड़ी महज 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है।