डीलरशिप पर पहुंचनी शुरु हुई Citroen C3 Aircross
Edited By Radhika,Updated: 21 Sep, 2023 11:25 AM

Citroen India ने 9.99 लाख रुपए की कीमत पर C3 Aircross को लॉन्च किया था। साथ ही इसके लिए 25000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू कर दी है।
ऑटो डेस्क: Citroen India ने 9.99 लाख रुपए की कीमत पर C3 Aircross को लॉन्च किया था। साथ ही इसके लिए 25000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू कर दी है। यह मॉडल अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। इसे 10 कलर ऑप्शन में पेश किया है।
Citroen C3 Aircross में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 109bhp का आउटपुट और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ पेश किया था। उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में C3 एयरक्रॉस का एक इलेक्ट्रिक एडिशन भी पेश किया जाएगा।