Edited By Radhika,Updated: 27 Mar, 2023 04:15 PM

Citroen भारत में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह नया मॉडल मौजूदा सी3 पर बेस्ड होगा। इसे एक बार फिर से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसे देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसे किसी भी लॉन्च किया जा...
ऑटो डेस्क: Citroen भारत में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह नया मॉडल मौजूदा सी3 पर बेस्ड होगा। इसे एक बार फिर से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसे देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसे किसी भी लॉन्च किया जा सकता है।
इस नए मॉडल को सी3 एयरक्रॉस के नाम से जाना जाएगा। भारत में बेचे जाने वाला मॉडल ग्लोबल मार्केट में अवेलेबल मॉडल की तुलना में अलग होगा। यह 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध होगा। सी3 एयरक्रॉस के सामने आए स्पाई शॉट्स के मुताबिक इसमें नया डैशबोर्ड डिज़ाइन, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया जाएगा। इसके अलावा नया ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किग कैमरा, अलॉय व्हील्स, ऑटो डिमिनिंग ओवीआरएम और एक बड़ी पैनोरमिक सनरुफ दी जाएगी।
हुड के तहत सिट्रोएन में 1.2 लीटर टर्बोचाजर्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 110 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबाक्स के साथ जोड़ा जाएगा। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला ग्रैंड विटारा,टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइडर, टाटा हैरियर से होगा।