GST रिफॉर्म का फायदा: लॉन्च होते ही 6 लाख रुपये सस्ती हुई ये ड्रीम कार

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 03:26 PM

gst reform this car became cheaper by rs 6 lakh as soon as it was launched

GST स्लैब में हाल ही में बदलाव के बाद कार कंपनियां अपने वाहनों के दाम घटाने लगी हैं। Tata Motors और Mercedes-Benz ने अपने लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। Mercedes-Benz ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्ज़री सेडान E-Class...

नेशनल डेस्क : GST स्लैब में हाल ही में बदलाव के बाद कार कंपनियां अपने वाहनों के दाम घटाने लगी हैं। Tata Motors और Mercedes-Benz ने अपने लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें - GST रिफॉर्म का फायदा: TATA Motors ने छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों के घटाए दाम, अब 1.55 लाख तक सस्ती होगी कारें

Mercedes-Benz E-Class LWB लॉन्च

Mercedes-Benz ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्ज़री सेडान E-Class लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) को नए 'Verde Silver' कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। GST में बदलाव के बाद इस कार की कीमत 97 लाख रुपये से घटाकर 91 लाख रुपये कर दी गई है।

PunjabKesari

वेरिएंट और कटौती

  • E200: मौजूदा कीमत 83 लाख रुपये, अब 78.5 लाख रुपये। बचत: 4.5 लाख रुपये
  • E220d: मौजूदा कीमत 85 लाख रुपये, अब 80.5 लाख रुपये। बचत: 4.5 लाख रुपये
  • GLE 450 4Matic: मौजूदा कीमत 1.15 करोड़ रुपये, अब 1.07 करोड़ रुपये

इंजन और परफॉर्मेंस

  • E200: 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल, 204 hp
  • E200d: 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीज़ल, 197 hp
  • E450 AMG: 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल, 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम

केबिन और फीचर्स

  • 3-स्क्रीन सेटअप: 12.3-इंच वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.4-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12.3-इंच तीसरी स्क्रीन
  • 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस Android Auto & Apple CarPlay
  • फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 17-स्पीकर ऑडियो सिस्टम

Tata Motors ने भी घटाए दाम

टाटा मोटर्स ने अपनी पूरी कार रेंज की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इसके तहत टाटा कारों के दाम 1.55 लाख रुपये तक कम किए गए हैं।

GST का नया स्लैब

  • छोटी कारें: 1200 सीसी तक पेट्रोल, 1500 सीसी तक डीज़ल, लंबाई 4 मीटर से कम - GST 18%
  • लग्ज़री और लंबी कारें: 4 मीटर से लंबी - GST 40% (पहले 28% + 22% तक का सेस)

इस बदलाव से ग्राहकों को छोटे और लग्ज़री दोनों तरह की कारों में सस्ती कीमतों का लाभ मिलेगा।


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!