GST रिफॉर्म का फायदा: TATA Motors ने छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों के घटाए दाम, अब 1.55 लाख तक सस्ती होगी कारें

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 12:51 PM

tata motors reduced the prices of all big and small vehicles

GST स्लैब में हाल ही में हुए बड़े बदलाव का फायदा अब ग्राहकों को मिलने जा रहा है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी कारों से लेकर बड़ी SUV कारों की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर के...

नेशनल डेस्क : GST स्लैब में हाल ही में हुए बड़े बदलाव का फायदा अब ग्राहकों को मिलने जा रहा है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी कारों से लेकर बड़ी SUV कारों की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर के डीलरशिप पर लागू होंगी।

यह भी पढ़ें - सिर्फ इन दो खिलाड़ियों को रोहित-कोहली के बराबर मिलती है सैलरी, जानिए क्या है BCCI का सैलरी सिस्टम 

टाटा मोटर्स का बयान

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के MD शैलेश चंद्रा ने कहा, 'GST में कटौती एक प्रगतिशील फैसला है, जिससे लाखों लोगों के लिए कार खरीदना आसान होगा।कंपनी ग्राहकों को GST रिफॉर्म का पूरा लाभ देगी। इससे हमारी लोकप्रिय कारें और SUV और ज्यादा किफायती होंगी, खासकर पहली बार वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए।'

किन कारों पर कितनी कटौती हुई?

1. टिएगो (Tiago) – ₹75,000 तक सस्ती

2. टिगोर (Tigor) – ₹80,000 तक सस्ती

3. अल्ट्रोज (Altroz) – ₹1,10,000 तक सस्ती

4. पंच (Punch) – ₹85,000 तक सस्ती

5. नेक्सन (Nexon) – ₹1,55,000 तक सस्ती

6. कर्व (Curvv) – ₹65,000 तक सस्ती

7. हैरियर (Harrier) – ₹1,40,000 तक सस्ती

8. सफारी (Safari) – ₹1,45,000 तक सस्ती

फेस्टिव सीजन में मिलेगा लाभ

यह ऐलान त्योहारों के मौसम से ठीक पहले किया गया है, जब आम तौर पर गाड़ियों की बिक्री तेजी पकड़ती है। कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि बढ़ती मांग को देखते हुए समय रहते बुकिंग कर लें।

क्यों हुई कीमतों में कटौती?

हाल ही में हुई GST काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया कि—

  • 1200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन,
  • 1500 सीसी तक के डीजल इंजन,
  • और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों पर टैक्स घटाकर 28% से 18% कर दिया गया है।

इस बदलाव से छोटी कारों की कीमत में बड़ी राहत मिली है, जिसका सीधा फायदा अब ग्राहकों को होगा।



 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!