Edited By Radhika,Updated: 23 Mar, 2023 10:48 AM

Hero Motocorp के टू-व्हीलर्स भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद दिए है। इनके लिए मार्केट में अच्छी डिमांड भी देखी जाती है।
ऑटो डेस्क: Hero Motocorp के टू-व्हीलर्स भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद दिए है। इनके लिए मार्केट में अच्छी डिमांड भी देखी जाती है। इसे लेकर कंपनी ने ऐलान किया है, वे अपने मॉडल्स की कीमतों को बढ़ाने वाले हैं। यह बढ़ी हुई कीमतें1 अप्रैल से लागू की जाएंगी। जानकारी के अनुसार इन मॉडल्स की कीमतों को 2% की तक बढाया जाएगा। इसके मॉडलों में बढ़ोतरी का फैसला तब लिया गया है जब उद्योग नए उत्सर्जन मानदंडों BS6 Phase 2 के अनुसार अपने लाइनअप को अपडेट करने की तैयारी कर रहा है।
<>