HONDA ने अमेरिका और कनाडा में रिकॉल किए 5 लाख वाहन

Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Mar, 2023 12:01 PM

honda recalled 5 lakh vehicles in america and canada

होंडा ने अमेरिका और कनाडा में 5 लाख वाहनों को रिकॉल किया है। सामने की सीट बेल्ट में कोई खराबी है, जिसके कारण वो ठीक से नहीं लग सकती है। रिकॉल में कंपनी ने 2017 से 2020 सीआर-वी, 2018 और 2019 एकॉर्ड, 2018 से 2020 ओडिसी, 2019 इनसाइट, 2019 और 2020 का...

ऑटो डेस्क. होंडा ने अमेरिका और कनाडा में 5 लाख वाहनों को रिकॉल किया है। सामने की सीट बेल्ट में कोई खराबी है, जिसके कारण वो ठीक से नहीं लग सकती है। रिकॉल में कंपनी ने 2017 से 2020 सीआर-वी, 2018 और 2019 एकॉर्ड, 2018 से 2020 ओडिसी, 2019 इनसाइट, 2019 और 2020 का मॉडल Acura RDX शामिल हैं।

PunjabKesari
अमेरिकी सुरक्षा नियामकों द्वारा पोस्ट किए गए दस्तावेजों में होंडा का कहना है कि बकल के लिए चैनल पर सतह कोटिंग समय के साथ खराब हो सकती है। रिलीज बटन कम तापमान पर चैनल के खिलाफ सिकुड़ सकता है और इसके कारण घर्षण बढ़ सकती है। वहीं बकल को लैचिंग से रोक सकता है।

PunjabKesari
अगर बकल लैच नहीं होता है, तो चालक या यात्री को दुर्घटना में रोका नहीं जा सकता है, जिससे चोट लगने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। हालाकिं इस पर होंडा का कहना है कि इस समस्या के कारण किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं डीलर जरूरत पड़ने पर फ्रंट सीट बेल्ट बकल रिलीज बटन या बकल असेंबलियों को बदल देंगे। मालिकों को 17 अप्रैल से लेटर द्वारा सूचित किया जाएगा।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!