हाेंडा ने H'ness CB350 और CB350RS बाइक्स को किया रिकॉल, जानें क्या है पीछे की वजह

Edited By Updated: 02 Dec, 2023 12:33 PM

honda recalls h ness cb350 and cb350rs bikes

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी H'ness CB350 और CB350RS बाइक्स को वापिस बुलाया है। ग्राहकों को इस महीने के दूसरे हफ्ते से अपनी बाइक को बिगविंग डीलरशिप पर ले जाना होगा। कंपनी बाइक्स के खराब पार्ट्स को फ्री में बदलेगी। कंपनी ने एक बयान में...

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी H'ness CB350 और CB350RS बाइक्स को वापिस बुलाया है। ग्राहकों को इस महीने के दूसरे हफ्ते से अपनी बाइक को बिगविंग डीलरशिप पर ले जाना होगा। कंपनी बाइक्स के खराब पार्ट्स को फ्री में बदलेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन मॉडल के पिछले स्टॉप लाइट स्विच के रबर वाले हिस्से के उत्पादन में कुछ गड़बड़ी पाई गई है। इसकी वजह से आगे चलकर इसमें पानी घुसने और जंग लगने की समस्या हो सकती है।

PunjabKesari
कंपनी ने आगे कहा कि अक्टूबर, 2020 से जनवरी, 2023 के बीच बनाई गई इकाइयां इससे प्रभावित हैं। हालांकि कंपनी ने वापस बुलाई जा रही यूनिट्स की संख्या नहीं बताई। इसके अलावा इन मॉडलों के सेंसर हाउसिंग की मोल्डिंग में भी कुछ कमियां पाई गई हैं। इससे सेंसर के गलत ढंग से काम करने की आशंका है। अक्टूबर, 2020 से दिसंबर, 2021 के बीच की बाइक्स इससे प्रभावित हैं।


इसी साल लॉन्च हुए थे दोनों बाइक्स के अपडेटेड मॉडल 

PunjabKesari
होंडा ने मार्च में H'ness CB350 और CB350RS के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए थे। दोनों बाइक्स में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल को जोड़ा गया। इनमें OBD2 अनुरूप 350cc, एयर-कूल्ड इंजन इंजन मिलता है, जो 20.78bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है। H'ness CB350 की शुरुआती कीमत 2.1 लाख रुपये और CB350RS को 2.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!