होंडा ने अनवील की नई CB750 Hornet मोटरसाइकिल, देखें फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत की डिटेल्स

Edited By Updated: 06 Oct, 2022 11:21 AM

honda unveils new cb750 hornet motorcycle see features performance details

Honda ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल CB750 Hornet को मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे मिडिलवेट मॉडल के रुप में पेश किया है। नई हॉर्नेट में 750 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 9,500rpm पर 92hp की पावर और 7,000rpm पर 74.4Nm का  टॉर्क जेनरेट कर...

ऑटो डेस्क: Honda ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल CB750 Hornet को मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे मिडिलवेट मॉडल के रुप में पेश किया है। नई हॉर्नेट में 750 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 9,500rpm पर 92hp की पावर और 7,000rpm पर 74.4Nm का  टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वही इसके इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोडा गया है।

New Honda CB750 Hornet Bike Unveiled, See Full Details

नई CB750 हॉर्नेट फीचर्स-

फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत से इलेक्ट्रिक फीचर्स को शामिल किया गया है। जिसमें 5- इंच के TFT कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल दिया जाएगा। इसके अलावा स्टील डायमंड फ्रेम दिया है जिसे 41 मीटर Showa SFF-BP और एक प्रो-लिंक मोनोशॉक के साथ पेश किया गया है।  साथ ही इसमें 4 ड्राइविंग मोडस्- traction control, wheelie control, engine brake control और optional bi-directional quickshifter को  भी शामिल किया गया है।

Honda CB 750 Hornet revealed overseas.

नई CB750 हॉर्नेट: परफॉर्मेंस-

बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए इसमें स्लिप/असिस्ट क्लच और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर शामिल किया गया है। इसी के साथ ब्रेकिंग हार्डवेयर के लिए नई हार्नेट में चार-पिस्टन रेडियल माउंटेड कैलीपर्स की एक जोड़ी, ट्विन 296mm डिस्क और एक सिंगल-पिस्टन कैलीपर को बाइक के पीछे की तरफ 240mm डिस्क ब्रेक से जोड़ा गया है।

नई CB750 हॉर्नेट: कीमत-

होंडा ने फिलहान नई CB750 होर्नेट की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ग्लोबल लेवल पर यह बाइक 6.5 लाख रूपए की कीमत पर अवेलेबल है, जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे 7.5 लाख रूपए की कीमत पर भारत में लॉन्च की जा सकती है।

<>

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!