Edited By Radhika,Updated: 05 Dec, 2023 01:54 PM

हुंडई इंडिया ने 16 जनवरी, 2024 के लिए 'ब्लॉक योर डेट' आमंत्रण भेजा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस दिन क्रेटा फेसलिफ्ट को अनवील किया जाएगा।
ऑटो डेस्क: हुंडई इंडिया ने 16 जनवरी, 2024 के लिए 'ब्लॉक योर डेट' आमंत्रण भेजा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस दिन क्रेटा फेसलिफ्ट को अनवील किया जाएगा।
Creta फेसलिफ्ट को पहले इंडोनेशिया में GIIAS 2021 में पेश किया था। इस एसयूवी का डिज़ाइन ट्यूसॉन से इंस्पार्यड हो सकता है। इसमें इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट, पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल, हेडलैंप क्लस्टर मिल सकता है। इसके अलावा क्रेटा के समान भी डिज़ाइन एलिमेंट्स मिल सकते हैं। इंटीरियर में सेल्टोस के समान डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, डैशबोर्ड मिल सकता है।
पावरट्रेन को लेकर उम्मीद है कि इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट शामिल किया जा सकता है।