Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Sep, 2023 09:42 AM

Hyundai Motor India Ltd. ने महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग को 46 Venue सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी डिलीवर की हैं। कंपनी ने महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मंत्री प्रोफेसर (डॉ.) तानाजीराव सावंत की मौजूदगी में पुणे के काउंसिल हॉल में कारों की...
ऑटो डेस्क. Hyundai Motor India Ltd. ने महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग को 46 Venue सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी डिलीवर की हैं। कंपनी ने महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मंत्री प्रोफेसर (डॉ.) तानाजीराव सावंत की मौजूदगी में पुणे के काउंसिल हॉल में कारों की डिलीवरी की। हाल ही में इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है।

कार के हैंडओवर समारोह पर बात करते हुए हुंडई मोटर इंडिया के जोनल बिजनेस हेड वेस्ट जोन, उमेश नारायण चंद्रात्रे ने कहा- "एचएमआईएल 46 हुंडई वेन्यू एसयूवी की डिलीवरी करके महाराष्ट्र सरकार की मोबिलिटी जरूरतों को पूरा करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा है। ये वाहन महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग को सेवा देंगे। स्पेशियस इंटीरियर और क्लास-लीडिंग कंफर्ट, सुविधा और सेफ्टी फीचर्स की पेशकश करने वाली हुंडई वेन्यू पसंदीदा विकल्प थी। हम हुंडई वेन्यू को अपने मोबिलिटी पार्टनर के रूप में चुनने के लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।"