Hyundai के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किया आपकी इस फेवरेट कार का प्रोडक्शन

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 10:59 AM

hyundai has stopped production of your favorite car

Hyundai के ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। कंपनी ने अपनी एक प्रीमियम SUV Tucson का उत्पादन भारत में स्थायी रूप से बंद कर दिया है। Hyundai की ये कार सबसे तकनीकी रूप से एडवांस और सुरक्षित SUVs में गिनी जाती थी, जिसने भारत NCAP टेस्ट में शानदार...

ऑटो डेस्क: Hyundai के ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। कंपनी ने अपनी एक प्रीमियम SUV Tucson का उत्पादन भारत में स्थायी रूप से बंद कर दिया है। Hyundai की ये कार सबसे तकनीकी रूप से एडवांस और सुरक्षित SUVs में गिनी जाती थी, जिसने भारत NCAP टेस्ट में शानदार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल की थी।

क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला

Hyundai ने भले ही अपने इस कदम को 'कस्टमर सेंट्रिक फिलॉसफी' और 'प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी' के अपने ब्रांड विजन के अनुरूप बताया हो, लेकिन इस बड़े फैसले के पीछे मुख्य कारण बिक्री में आई भारी गिरावट है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से टक्सन की बिक्री लगातार कम हो रही थी। अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच कंपनी सिर्फ 450 यूनिट्स ही बेच पाई।

टक्सन की कीमत ₹27.32 लाख से ₹33.64 लाख के बीच थी। यह फ्लैगशिप मॉडल पूरी तरह से आयात करके चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जाता था, जिसके कारण इसकी कीमत काफी बढ़ गई थी। हाल ही में GST दरों में कमी के बाद टक्सन की कीमत में करीब ₹2.40 लाख तक की कटौती भी की गई थी, लेकिन इसका असर भी बिक्री पर नहीं पड़ा।

अब क्या है Hyundai का अगला प्लान

टक्सन के बंद होने के बाद Hyundai की SUV लाइनअप में अब Exter, Venue, Creta और Alcazar जैसे मॉडल बचे हैं। इनमें Venue और Creta भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से हैं। Hyundai आने वाले सालों में ₹45,000 करोड़ का बड़ा निवेश करने की तैयारी में है और 26 नए मॉडल लॉन्च करेगी। इस लॉन्च प्लान में 13 पेट्रोल-डीजल कारें, 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, 8 हाइब्रिड मॉडल और 6 CNG कारें शामिल होंगी।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!