हुंडई मोटर इंडिया ने रिकॉर्ड तोड़ा, तीन वर्षों में हुई सबसे अधिक घरेलू बिक्री

Edited By Updated: 03 Jan, 2025 03:48 PM

hyundai motor india breaks records highest domestic sales in three years

Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने साल 2024 में 6,05,433 इकाइयों की अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की। HMIL ने साल 2024 में 7,64,119 इकाइयों (घरेलू और निर्यात) की कुल बिक्री हासिल की।

ऑटो डेस्क: Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने साल 2024 में 6,05,433 इकाइयों की अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की। HMIL ने साल 2024 में 7,64,119 इकाइयों (घरेलू और निर्यात) की कुल बिक्री हासिल की। ​​दिसंबर 2024 में, HMIL ने 55,078 इकाइयों की कुल मासिक बिक्री का ऐलान किया है।

PunjabKesari

सेल को लेकर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और Chief Operating Officer तरुण गर्ग ने कहा, "HMIL ने 2024 में बिक्री की गति को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है, जबकि उद्योग को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार तीन सालों में सबसे अधिक घरेलू बिक्री हासिल करना, ग्राहकों की विश्वसनीय स्मार्ट मोबिलिटी समाधान प्रदाता के रूप में ब्रांड हुंडई के प्रति पसंद को दर्शाता है। 2024 में अभिनव Hi-CNG Duo टेक्नालाजी की शुरूआत ने खरीदारों को खूब प्रभावित किया, जिससे वर्ष 2024 में HMIL की घरेलू बिक्री में CNG का योगदान 13.1% रहा, जबकि वर्ष 2023 में यह 10.4% था। 1,86,919 इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक वार्षिक घरेलू बिक्री हासिल करके, हुंडई क्रेटा ने एसयूवी लीडर के रूप में HMIL की स्थिति को मजबूत करना जारी रखा, जिससे HMIL को वर्ष 2024 में अब तक का सबसे अधिक घरेलू एसयूवी योगदान 67.6% हासिल करने में मदद मिली। हमें विश्वास है कि आगामी क्रेटा इलेक्ट्रिक, इस निर्विवाद, अल्टीमेट एसयूवी की अपील को और बढ़ाएगी।”

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!